भारतीय वर्ल्ड कप अंडर-19 टीम में धनबाद की अनंदिता का चयन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के लिए टीम की घोषणा की है। निक्की प्रसाद को कप्तान बनाया गया है। धनबाद की युवा क्रिकेटर अनंदिता किशोर का चयन किया गया...
धनबाद / प्रमुख संवाददाता भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की महिला चयन समिति ने आगामी आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। निक्की प्रसाद को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में धनबाद की युवा क्रिकेटर अनंदिता किशोर को जगह दी गई है।
अभी कुछ दिन पहले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भी भारतीय अंडर-19 टीम में अनंदिता का चयन किया गया था। अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने वाली अनंदिता का चयन पिछले दिनों बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में किया गया था। चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया सी का प्रतिनिधित्व करते हुए अनंदिता ने शानदार प्रदर्शन किया था। एक मैच में वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गई थी। इसी आधार पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अनंदिता का चयन किया गया है। वह झारखंड अंडर-19 टीम की कप्तान भी है। वर्ल्ड कप अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट 18 जनवरी, 2025 से 02 फरवरी, 2025 तक मलेशिया में खेला जाएगा। निक्की की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश हराकर अभी हाल ही समाप्त हुए अंडर-19 महिला एशिया कप का खिताब जीता था। इस टीम में खेलते हुए अनंदिता ने बेहतर प्रदर्शन किया था। अनंदिता के वर्ल्ड कप टीम में चयन होने पर डीसीए अध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव उत्तम विश्वास, जेएससीए कार्यकारिणी सदस्य विनय कुमार सिंह समेत डीसीए के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।