मोनेट वाशरी में मजदूरों का चौथे दिन भी जारी रहा चक्का जाम आंदोलन
बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी में मिवान स्टील लिमिटेड के क्लीनिंग मजदूरों का एचपीसी सहित 17 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन चौथे दिन भी जारी है। मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ...

चासनाला, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील लिमिटेड (मोनेट) कोल वाशरी में क्लीनिंग मजदूरों का एचपीसी लागू करने सहित 17 सूत्री मांगो को लेकर जमसं के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। मजदूरों ने प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। जिससे कंपनी को प्रतिदिन करोड़ो का नुकसान हो रहा है। पूर्वी वाशरी जोन जमसं क्षेत्रीय सचिव उमेश कुमार यादव ने मजदूरों से एकजुट रहने की बात कही। मिवान वाशरी प्लांट में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों को एचपीसी का भुगतान किया जा रहा है। जबकि एक साजिश के तहत क्लीनिंग मजदूरों को एचपीसी से बाहर कर प्रबंधन उनके हक व अधिकार नही दे रहा है।
जबतक मजदूरों का एचपीसी का भुगतान नही होगा आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर अर्जुन महतो, योगेंद्र यादव, दिलीप महतो, संतोष धीवर, सोमनाथ हजारी, राजकुमार, अमरनाथ हजारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।