Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIndefinite Strike Continues at Mivan Steel Limited Over 17-Point Demands Including HPC Payment

मोनेट वाशरी में मजदूरों का चौथे दिन भी जारी रहा चक्का जाम आंदोलन

बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी में मिवान स्टील लिमिटेड के क्लीनिंग मजदूरों का एचपीसी सहित 17 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन चौथे दिन भी जारी है। मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 9 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
मोनेट वाशरी में मजदूरों का चौथे दिन भी जारी रहा चक्का जाम आंदोलन

चासनाला, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील लिमिटेड (मोनेट) कोल वाशरी में क्लीनिंग मजदूरों का एचपीसी लागू करने सहित 17 सूत्री मांगो को लेकर जमसं के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। मजदूरों ने प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। जिससे कंपनी को प्रतिदिन करोड़ो का नुकसान हो रहा है। पूर्वी वाशरी जोन जमसं क्षेत्रीय सचिव उमेश कुमार यादव ने मजदूरों से एकजुट रहने की बात कही। मिवान वाशरी प्लांट में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों को एचपीसी का भुगतान किया जा रहा है। जबकि एक साजिश के तहत क्लीनिंग मजदूरों को एचपीसी से बाहर कर प्रबंधन उनके हक व अधिकार नही दे रहा है।

जबतक मजदूरों का एचपीसी का भुगतान नही होगा आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर अर्जुन महतो, योगेंद्र यादव, दिलीप महतो, संतोष धीवर, सोमनाथ हजारी, राजकुमार, अमरनाथ हजारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें