Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIncreased Pressure on Trains from Dhanbad to Lucknow Due to Cancellations

प्रयागराज की ट्रेनें रद्द, गंगा सतलज पर यात्रियों का कब्जा

धनबाद से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के रद्द होने से धनबाद से वाराणसी होते हुए लखनऊ जाने वाली ट्रेनों पर दबाव बढ़ गया है। गंगा सतलज एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार रात को धनबाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 23 Feb 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज की ट्रेनें रद्द, गंगा सतलज पर यात्रियों का कब्जा

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद से प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों के रद्द होने के कारण धनबाद से वाराणसी होते हुए लखनऊ जाने वाली ट्रेनों पर दबाव बढ़ गया है। हर दिन विलंब से चल रही कुम्भ स्पेशल ट्रेनों को छोड़ धनबाद के लोग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन या वाराणसी तक गंगा सतलज से जा रहे हैं और वहां से दूसरी ट्रेनों से प्रयागराज जा रहे हैं। शनिवार की रात भी धनबाद स्टेशन पर गंगा सतलज एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी।

रात करीब नौ बजे धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंची गंगा सतलज में सवार होने के लिए यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा। आरपीएफ, रेल पुलिस और जिला पुलिस की मौजूदगी में यात्री ट्रेन की बोगियों में दाखिल हुए। सबसे खराब स्थिति जनरल और स्लीपर बोगियों की थी। जनरल बोगी में काफी मशक्कत से यात्री चढ़े। गंगा सतलज में रिजर्वेशन बोगियों में बर्थ तक पहुंचने में यात्रियों को जोर-आजमाइश करनी पड़ी। गंगा सतलज के अलावा धनबाद होकर चली जम्मूतवी एक्सप्रेस में भी यात्रियों की काफी भीड़ रही। यह ट्रेन भी प्रयागराज की बजाय डीडीयू, वाराणसी होकर चलती है।

---

धनबाद से चली तीन स्पेशल ट्रेन, पार्सल बोगियों में चढ़े यात्री

धनबाद स्टेशन से शनिवार की रात दो कुम्भ स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। सुबह में धनबाद से अजमेर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चली। शाम में भी धनबाद होकर हावड़ा से टुंडला के लिए एक ट्रेन प्रयागराज के रास्ते चली। एक ट्रेन रात साढ़े 10 बजे और दूसरी ट्रेन देर रात दो बजे धनबाद से रवाना हुई। गंगा सतलज एक्सप्रेस के बाद चलने के कारण स्पेशल ट्रेन में शनिवार की रात अपेक्षाकृत भीड़ कम थी। हालांकि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही सारी सीटें भर गईं। यात्रियों ने ट्रेन की पार्सल (एसएलआर) बोगी में बैठ कर यात्रा की। स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने ट्रेन के शौचालय के गंदा रहने की शिकायत की।

----

25 फरवरी तक कुम्भ जाने वाले लगाएंगे जोर

कुम्भ स्नान करनेवालों की भीड़ देख कर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 25 फरवरी की रात तक श्रद्धालु ट्रेनों में सीट पक्की करने के लिए जोर लगाएंगे। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के बाद कुम्भ संपन्न हो जाएगा। नियमित ट्रेनों के रद्द रहने के कारण अब स्पेशल ट्रेन से ही इनकी उम्मीद है। देर रात चलने वाली सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस से भी सैकड़ों यात्री धनबाद से प्रयागराज जा रहे हैं।

----

राजधानी सहित अन्य ट्रेनों की लेटलतीफी जारी

शनिवार को भी प्रयागराज होकर धनबाद आने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रही। ऐसे तो ज्यादातर ट्रेनें रद्द हैं, लेकिन जो चल रही हैं, वह भी लेट से धनबाद आ रही हैं। शनिवार की सुबह 6.18 बजे धनबाद आने वाली नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से दोपहर सवा एक बजे धनबाद आई। इसी तरह डाउन मुंबई मेल 14 घंटे 24 मिनट की लेट से रात 8.24 बजे और अजमेर से चल कर सियालदह जा रही ट्रेन छह घंटा 16 मिनट की देरी से सुबह 10.40 बजे की जगह शाम 4.56 बजे धनबाद पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें