Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsInauguration of First Batch at Damodar Valley Medical and Nursing College

जीव सेवा शिव सेवा जैसा : चेयरमैन

दामोदर वैली मेडिकल इंड नर्सिंग कॉलेज के प्रथम बैच का उद्घाटन नर्स व फर्मासिस्टों

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 2 Dec 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on

पंचेत, प्रतिनिधि‌। पतलाबाड़ी स्थित दामोदर वैली मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज के प्रथम बैच का उद्घाटन रविवार को जैक के चेयरमैन सह मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार महतो, डॉ. डी बनर्जी, डीवीटीटी के चेयरमैन देवदास महतो, डॉ. सुरेन्द्र विश्वकर्मा, केएसजीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह, डॉ. एके संतरा, मंटू महतो, सचिव वासुदेव महतो, निवास चंद्र महतो ने दीप जलाकर किया। जैक के चेयरमैन डॉ. महतो ने कहा कि नर्स सही मायने में सीमा पर रक्षा कर रहे सैनिक से कम नहीं हैं। नर्स किसी भी अस्पताल की रीढ़ होते हैं। इससे अस्पताल का छवि बनता या बिगड़ता है। वास्तव में नर्स अनवरत समाज सेवा करती हैं। कोरोना काल में अपने लोग साथ छोड़ दिए लेकिन डॉक्टर और नर्स सेवा देने का काम किया है।

डॉ डी बनर्जी ने कहा कि जीव सेवा शिव सेवा है। कहा कि बेहतर संसाधन के अभाव में लोग इलाज के लिए अन्य राज्य चले जाते हैं। सचिव वासुदेव महतो ने संस्थान के शुरुआत से अबतक का सफर की जानकारी दी। कहा कि पूरे झारखंड में सबसे कम रेट पर यहां एएनएम, जीएनएम व डी फार्मा कराया जा रहा है। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम से पूर्व विनोद बिहारी महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। संचालन डॉ. ललिता कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सत्येंद्र यादव ने किया। मौके पर डीवीटीटी के प्राचार्य डॉ. सुबास चंद्र, डॉ. अनीता कुमारी, पुष्पा मंडल, साधन चटर्जी, बिरेन महतो, जाकिर अंसारी, बबलू महतो आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें