तेलमच्चों ग्रामीण जलापूर्ति योजना से ग्रामीणों को शीघ्र पानी मिलने की संभावना
तेलमच्चो ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत काण्ड्रा, तेलमच्चो और लोहापट्टी पंचायत के ग्रामीणों को जल्द ही पानी मिलने की उम्मीद है। विधायक शत्रुघन महतो और भाजपा के धनेश्वर महतो के सहयोग से दामोदर नदी में...

महुदा, प्रतिनिधि। तेलमच्चो ग्रामीण जलापूर्ति योजना से काण्ड्रा, तेलमच्चो एवं लोहापट्टी पंचायत के ग्रामीणों को शीघ्र पानी मिलने की संभावना बढ़ गयी है। बाघमारा विधायक शत्रुघन महतो एवं भाजपा के जिला महामंत्री धनेश्वर महतो के सहयोग से योजना को अतिशीघ्र चालू करने के लिए रविवार को दामोदर नदी में पोकलेन मशीन लगाकर नदी की धारा को इंटेक बेल तक पहुंचाया। इस दौरान जल संग्रहण हेतू रेत एवं गाद की सफाई भी की गयी। जल संग्रहण हेतू बने इंटेक वेल का निरीक्षण कर संबंधित कार्यों में लगे पदाधिकारियों को अतिशीघ्र जलापूर्ति योजना को चालू करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। स्मरण रहे कि काण्ड्रा, तेलमच्चो एवं लोहापट्टी पंचायत की लगभग बीस हजार आबादी को जलापूर्ति के लिए बनी तेलमच्चो ग्रामीण जलापुर्ति योजना पिछले 15 दिनों से बंद पड़ी हुई थी। जलापूर्ति योजना बंद होने से तीनो पंचायत के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए धनेश्वर महतो स्वंय कई दिनों से योजना को चालू कराने का प्रयास कर रहे थे। इस संबंध में धनेश्वर महतो ने बताया कि जलापूर्ति योजना बंद होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बाघमारा विधायक के सहयोग से दामोदर नदी में इंटेक बेल के समीप कार्य कराया जा रहा है। जल्द ही ग्रामीणों को पानी मिलेगा। मौके पर विधायक शत्रुघन महतो, भाजपा जिला महामंत्री धनेश्वर महतो, मुखिया प्रतिनिधि रामेश्वर महतो उर्फ बॉबी महतो, शिबू महतो, लखीराम साव, रामु साव, गोपाल राय, अंतु महतो, बंटी लाला, सुरेश रविदास, करमा महतो, टींकु महतो, फुटुचांद महतो, दिलीप कुमार महतो, भीम कर्मकार, संजय हरि, लक्ष्मण महतो, मुक्तेश्वर महतो, हरिलाल दास, डेगलाल महतो, आनंद दुबे आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।