सीओ ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया
बाघमारा सीओ बालकिशोर महतो ने मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ शिवमंदिर के समीप अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया। ट्रैक्टर महुदा के दामोदर नदी से बालू लादकर बाघमारा की ओर जा रहा था। थाना प्रभारी पिंकु...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 29 Nov 2024 01:51 AM
बाघमारा। बाघमारा सीओ बालकिशोर महतो ने गुरुवार की शाम मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ शिवमंदिर के समीप छापेमारी कर अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया। बताया जाता है कि उक्त ट्रैक्टर महुदा के दामोदर नदी से अवैध रूप से बालू लाद कर बाघमारा की ओर जा रहा था। इस संबंध में थाना प्रभारी पिंकु प्रसाद ने बताया कि बाघमारा सीओ के द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर सौंपा गया है। लिखित शिकायत मिलने पर ट्रैक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।