Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादIllegal Road Crossing Claims Life of Young Man in Govindpur

रॉन्ग साइड चल रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, मौत

जीटी रोड के अवैध कट ने गोविंदपुर में ली फिर एक युवक की जान शमशेर

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 10 Nov 2024 01:52 AM
share Share

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर में जीटी रोड के अवैध कट ने शनिवार को फिर एक युवक की जान ले ली। शमशेर अंसारी (35) बाइक से अपनी बीमार सास से मिलकर चचेरे भाई पिंटू के साथ कोलाकुसमा स्थित कोड़ाडीह घर लौट रहे थे। इसी दौरान गोविंदपुर बाजार स्थित जीटी रोड ठाकुरबाड़ी के अवैध क्रॉसिंग पार करने के दौरान शनिवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रक की चपेट में आने से शमशेर की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह रॉन्ग साइड से आ रहा था। इसी दौरान क्रॉसिंग के समीप एक अन्य बाइक से टकराने के बाद निरसा की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक शमशेर मेहरुद्दीन अंसारी का पुत्र था। शमशेर की शादी करीब तीन साल पूर्व गोविंदपुर थाना अंतर्गत बरियो गांव निवासी ग्यास अंसारी की पुत्री से हुई थी। उसकी सास की तबीयत खराब है, उसे तीन-चार दिन पूर्व लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शमशेर अपनी सास को देखने अस्पताल आया था, वहां से बरियो स्थित ससुराल होते हुए घर लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ। उसे दो साल का एक बच्चा है।

घटना के खिलाफ दर्जनों युवकों ने उक्त ट्रक में तोड़फोड़ की व उसमें आग लगाने का प्रयास किया। परंतु लोगों की पहल पर ट्रक जलने से बच गया। ड्राइवर की भी जान बच गई। घटना को लेकर एनएचएआई व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ लोगों ने करीब तीन घंटे तक जीटी रोड जाम रखा। बाद में वार्ता के बाद जाम हटा। सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे, गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली, निरसा पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद, जिप सदस्य सोहराब अंसारी आदि के बीच वार्ता हुई। पुलिस इंस्पेक्टर ने मृतक के परिवार को अपनी ओर से 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की। सीओ ने सभी सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया और इस अवैध कट को बंद कर सुभाष चौक के पास कट को खोलने का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम हटाया गया। सूचना के बावजूद गोविंदपुर पुलिस एक घंटे बाद पहुंची।

उपायुक्त भी घंटे भर जाम में फंसी रही

जीटी रोड जाम में धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा भी फंस गई। वह करीब एक घंटे तक अपनी गाड़ी में बैठी रहीं। डीसी कार्यालय से गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर को सड़क जाम की सूचना दी गई। इंस्पेक्टर ने सड़क जाम हटाने का प्रयास किया, परंतु जाम नहीं हट पाया। उपायुक्त के सुरक्षा गार्डों ने काफी मशक्कत के बाद गाड़ी जाम से बाहर निकाला। करीब तीन घंटे तक जीटी रोड जाम रहा। इसके बाद जाम समाप्त हुआ। जाम में कई वीआईपी गाड़ियां व एंबुलेंस की फंसी रही।

जीटी रोड गोविंदपुर में एक सप्ताह में चार की गई जान

एक सप्ताह में गोविंदपुर बाजार में जीटी रोड पर सड़क हादसे में मौत की यह चौथी घटना है। इसके पूर्व पिछली सोमवार को जीटी रोड फकीरडीह में सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो युवतियों की मौत हो गई थी। इस घटना में भी जीटी रोड जाम किया गया था। सुभाष चौक कट को खोलने के लिए नागरिक समिति की पहल पर धनबाद के तत्कालीन सांसद पीएन सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष नई दिल्ली, परियोजना निदेशक दुर्गापुर व धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा था। वर्तमान अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने भी प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं परियोजना निदेशक को पत्र दिया था। सुभाष चौक से धनबाद की ओर जाने के अधिकतर लोग साहिबगंज मोड़ लिए दो किलोमीटर जाने के बजाय रॉन्ग साइड से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी तय करने के चक्कर में अवैध कट का इस्तेमाल करते हैं।

आज खोला जाएगा सुभाष चौक कट

सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि ठाकुरबाड़ी स्थित अवैध कट को बंद कर सुभाष चौक कट को खोलने के लिए उन्होंने एनएचएआई के परियोजना निदेशक मनीष कुमार को दुर्गापूजा के पूर्व ही निर्देश दिया था, परंतु इसका अनुपालन आज तक नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एनएचएआई ने अवैध कट को खुला रखा है और वैध कट को बंद कर दिया है। रविवार शाम को इस अवैध कट को बंद कर सुभाष चौक कट को खोल दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें