पुलिस के संरक्षण में रांगाटांड़ पार्किंग में वाहनों से अवैध वसूली
नगर निगम की वैध पार्किंग में अवैध वसूली हो रही है। शहर के तीन पार्किंग स्थलों पर लगातार में रही शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने जांच कमेटी गठित की...
धनबाद प्रमुख संवाददाता
नगर निगम की वैध पार्किंग में अवैध वसूली हो रही है। शहर के तीन पार्किंग स्थलों पर लगातार में रही शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने जांच कमेटी गठित की थी। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में रांगाटांड़ में पुलिस के सरंक्षण में अवैध वसूली की बात लिखी है। यह रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंप दी गई है।
टेक्सटाइल मार्केट में दुकानदार और वसूली करनेवाले ठेकेदार के बीच हुई मारपीट के बाद कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस के नेतृत्व में नगर आयुक्त ने जांच टीम का गठन किया था। साथ ही बिग बाजार और श्रमिक चौक पर हो रही वसूली पर भी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। टीम में प्रोग्राम ऑफिसर रितेश कुमार सिंह और सिटी मैनेजर विकासचंद्र शामिल थे।
जांच टीम की रिपोर्ट
बिग बाजार पार्किंग : बिग बाजार के दाईं ओर संवेदक द्वारा पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। दायीं ओर जान-बूझकर गाड़ी नहीं लगने दी जा रही है, जबकि ठेले वालों को कोई आपत्ति नहीं है। वाहन नहीं लगने का हवाला देकर पार्किंग संचालक द्वारा ठेलेवालों से अवैध वसूली की जा रही है।
रांगाटांड़ श्रमिक चौक : रांगाटांड़ में 27 नवंबर से निगम के ठेकेदार ने वसूली नहीं करने का पत्र निगम को दे दिया था। संवेदक ने बताया कि उनके कर्मी विजय कुमार को ट्रैफिक पुलिस पकड़कर ले गई। पुलिस के संरक्षण में यहां अवैध वसूली की जा रही है।
टेक्सटाइल मार्केट : यहां वसूली करने वाले ठेकेदार के लोग दुकानदारों द्वारा वाहन लगाने पर गलत व्यवहार करते हैं। साथ ही पार्किंग में ऑटो खड़ा करवाकर उनसे भी पैसे लेते हैं। दुकानदार यहां वाहन लगाने के बदले शुल्क नहीं देना चाहते, इससे विवाद हो रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।