कतरास में अवैध लोहा का कारोबार धड़ल्ले से शुरू
बीसीसीएल के लौह सामग्री की चोरी कर मालमाल हो रहे हैं धंधेबाजबीसीसीएल के लौह सामग्री की चोरी कर मालमाल हो रहे हैं धंधेबाजबीसीसीएल के लौह सामग्री की चोर
कतरास, प्रतिनिधि। कतरास थाना क्षेत्र में लोहा के अवैध धंधेबाज बीसीसीएल के आकाशकिनारी, ब्लॉक फोर कोलियरी, चैतुडीह कोलियरी समेत आसपास के कोलियरियों में पड़े लोहा व खराब पड़े वाहनों के स्क्रैप की चोरी धड़ल्ले से शुरू कर दी है। जिससे बीसीसीएल को प्रतिदिन लाखों का नुकसान हो रहा है। वहीं लोहा कारोबारी मालामाल हो रहे हैं। बताया जाता है कि कतरास में वर्षो से बसंती के नाम से मशहूर अवैध लोहा का कारोबार आज भी चल रहा है। छाताबाद इलाके में लोहा का अवैध गोदाम का संचालन दिन दहाड़े हो रहा है। पुलिस के नाक के नीचे से लोहा तस्कर वाहनों के माध्यम से बीसीसीएल के महंगे लौह सामग्री को काट कर दिन के उजाले व रात में ले जा रहे हैं। यह सारा खेल बीसीसीएल के सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ से लेकर खाकी वर्दीधारी के आशीर्वाद से फल फुल रहा है। बताया जाता है कि सेटिंग गेटिंग कर बीसीसीएल के कोलियरियों में बड़े बड़े गाटर व खराब पड़े वाहनों के स्क्रैप को रात के अंधेरे में गैस कटर से काटने के बाद पिकअप वेन व ठेला में लोड कर अवैध लोहा गोदाम में खपाया जा रहा है। जहां से उक्त लोहा को बड़े वाहनों से गंतव्य स्थान पर भेज दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।