समझौते के बाद भी सुभाष चौक का वैध क्रॉसिंग नहीं खुला
गोविंदपुर में वैध सुभाष चौक का क्रॉसिंग रविवार को नहीं खोला गया और अवैध ठाकुरबारी क्रॉसिंग भी बंद नहीं हुआ। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि अगर अवैध कट को नहीं बंद किया गया, तो आंदोलन होगा। अंचलाधिकारी...
गोविंदपुर, प्रतिनिधि। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को जीटी रोड गोविंदपुर में वैध क्रॉसिंग सुभाष चौक नहीं खुल पाया और न ही जानलेवा अवैध ठाकुरबारी क्रॉसिंग बंद हो पाया । इस अवैध क्रॉसिंग पर फिर दुर्घटना का अंदेशा है। इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के हाईवे इंजीनियर एलपी सिंह ने बताया कि गोविंदपुर अंचल अधिकारी के निर्देश पर उन्होंने सुभाष चौक खुलवाने के लिए हाइड्रा एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करा दिए थे परंतु गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने इस मामले को यह कह कर टाल दिया पुलिस उपाधीक्षक से बात करने के बाद ही इसे खोला जाएगा। इस संबंध में जिप सदस्य सोहराब अंसारी एवं सपन भगत ने बताया कि शनिवार का सड़क जाम सुभाष चौक के खोलने की शर्त पर ही टूटा था। यदि ठाकुरबाड़ी के अवैध कट को बंद नहीं किया गया तथा वैध सुभाष चौक कट को नहीं खोला गया तो आंदोलन खड़ा किया जाएगा। इस संबंध में अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि सोमवार को उक्त वैध कट को हर हाल में खुलवा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।