Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादIIT ISM Hosts Thrilling EDM Night and Inspiring Talks at Conseto 2024

डीजे कशिश के गीतों पर थिरके आईआईटी के छात्र

धनबाद में आईआईटी आईएसएम के कॉन्सेटो 2024 कार्यक्रम का समापन धूमधाम से हुआ। छात्रों ने ईडीएम नाइट में डीजे कशिश राठौर की धुनों पर जमकर डांस किया। कार्यक्रम के दौरान यूपीएससी टॉपर रवि कुमार ने छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 21 Oct 2024 02:52 AM
share Share

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी में चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम कॉन्सेटो के समापन पर जमकर गीत-संगीत के साथ डांस और मस्ती हुई। रात की गुलाबी ठंड के बीच आधी रात तक सभी थिरकते रहे। आईआईटी आईएसएम में रविवार की शाम जिमखाना ग्राउंड में छात्रों ने ईडीएम नाइट के दौरान डीजे कशिश राठौर की धुनों पर झूमते हुए टेक मैनेजमेंट फेस्ट कांसेटो 2024 को विदाई दी। ईडीएम नाइट के दौरान छात्रों ने देर रात तक जमकर डांस और मस्ती की। खचाखच भरे जिमखाना ग्राउंड को कोई भी छात्र छोड़ने को तैयार नहीं था। रविवार को अंतिम दिन कार्यक्रमों में प्रमुख आकर्षणों में यूपीएससी 2021 की परीक्षा में 38वां रैंक लाने वाले रवि कुमार का संबोधन भी था। रवि आईआईटी आईएसएम के पूर्व छात्र भी हैं। उनके लिए टॉक शो का आयोजन गोल्डन जुबली लेक्चर हॉल में किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को यूपीएससी परीक्षा संबंधित टिप्स दिए। उन्होंने परीक्षा से संबंधित छात्रों के सवालों का भी जवाब दिया। अंतिम दिन कुल 15 इवेंट आयोजित किए गए। इसमें शनिवार को शुरू हुए 24 घंटे का हैकथॉन, हैक-द-ब्लॉक रविवार को संपन्न हो गया। इसका आयोजन सेंट्रल लाइब्रेरी में किया गया। इस इवेंट में छात्र 24 घंटे तक सेंट्रल लाइब्रेरी में रहे। कई प्रॉब्लम का हल निकाला। कॉन्सेटो 2024 में सबसे खास इसरो के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ श्याम मोहन का संबोधन रहा। डॉ श्याम मोहन की अगुआई वाली टीम ने ही इसरो की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट, री-यूजेबल लांच व्हीकल की डिजाइन और टेक्नोलॉजी विकसित की है। वे देश के पूर्व राष्ट्रपति सह जाने-माने अंतरिक्ष वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के शिष्य हैं। टेक्निकल इवेंटस में छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं का भरपूर प्रदर्शन किया। कॉन्सेटो के शिक्षक संयोजक प्रो अजीत कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें