Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIIT ISM Dhanbad to Hire 24 New Teachers Including 14 Assistant Professors and 10 Professors

आईआईटी धनबाद को जल्द मिलेंगे 14 असिस्टेंट प्रोफेसर व 10 प्रोफेसर

आईआईटी आईएसएम धनबाद को जल्द ही 14 असिस्टेंट प्रोफेसर और 10 प्रोफेसर मिलेंगे। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी की जाएगी। नई नियुक्तियों से शिक्षकों की संख्या बढ़कर 376 हो जाएगी, जो 7879...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 22 Feb 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी धनबाद को जल्द मिलेंगे 14 असिस्टेंट प्रोफेसर व 10 प्रोफेसर

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के विभिन्न विभागों को जल्द ही 24 नए शिक्षक मिलेंगे। इनमें 14 असिस्टेंट प्रोफेसर व 10 प्रोफेसर शामिल हैं। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स चेयरमैन की मंजूरी मिलते ही इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

महत्वपूर्ण यह है कि असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद पर नई नियुक्ति की गई है। साक्षात्कार व अन्य प्रक्रिया के बाद अंतिम रूप दिया गया है। वहीं 10 प्रोफेसर में से संस्थान के ही 9 सीनियर टीचर का चयन इंटरनल सेलेक्शन के माध्यम से किया गया। वहीं एक बाहरी शिक्षक की नियुक्ति प्रोफेसर के पद पर होगी।

जानकारों का कहना है कि वर्ष 2024 साइकिल के लिए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया खत्म हो गई है। वर्तमान में आईआईटी धनबाद में 7879 छात्रों के लिए 376 शिक्षक कार्यरत हैं। आईआईटी धनबाद में जुलाई से नए सत्र की शुरुआत होगी। उससे पहले शिक्षकों की नियुक्ति समेत अन्य आधारभूत सुविधाओं पर जोर दिया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य विभागों को नए शिक्षक मिलेंगे। शिक्षकों की संख्या बढ़ोतरी का लाभ आईआईटी धनबाद में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को मिलेगा।

-

संस्थान को 14 नए असिस्टेंट प्रोफेसर व 10 प्रोफेसर मिलेंगे। इस संबंध में प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

- प्रो. धीरज कुमार, डिप्टी डायरेक्टर, आईआईटी धनबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें