Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIIT ISM Dhanbad Requests 1000 Crores from Education Ministry for Infrastructure Development

आईआईटी ने आधारभूत संरचना विकास के लिए केंद्र सरकार से मांगे 1000 करोड़ रुपए

आईआईटी आईएसएम धनबाद ने आधारभूत संरचना के विकास के लिए शिक्षा मंत्रालय से 1000 करोड़ रुपए की मांग की है। यह प्रस्ताव आधुनिक सुविधाओं के निर्माण के लिए है, जिसमें नया हॉस्टल, एकेडमिक कॉम्पलेक्स, रिसर्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 6 Feb 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी ने आधारभूत संरचना विकास के लिए केंद्र सरकार से मांगे 1000 करोड़ रुपए

अमित वत्स, धनबाद आईआईटी आईएसएम धनबाद ने कैंपस में विभिन्न आधारभूत संरचना के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपए शिक्षा मंत्रालय से मांगे हैं। वर्ष 1926 में स्थापित तत्कालीन इंडियन स्कूल ऑफ माइंस के अब 100 वर्ष पूरे होने को है। 100 वर्ष पूरे करनेवाले इस संस्थान में आधारभूत संरचना बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। विशेषकर आधुनिक सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। एक हजार करोड़ रुपए से कैंपस में नया हॉस्टल, न्यू एकेडमिक कॉम्पलेक्स, रिसर्च पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, जिमखाना आदि का निर्माण प्रस्ताव में शामिल हैं।

बताते चलें कि आईएसएम वर्ष 2016 में अपग्रेड होकर आईआईटी आईएसएम धनबाद बना। वर्तमान में इसमें लगभग आठ हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इन छात्रों को अधिक से अधिक आधुनिक सुविधाओं के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव को आईआईटी धनबाद के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने भी मंजूरी दे दी है। यह राशि हेफा (उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी) लोन के तहत मांगी गई है।

मामले में संपर्क करने पर उप निदेशक प्रो. धीरज कुमार ने बताया कि हमने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए एक हजार करोड़ रुपए हेफा के तहत मांगा है। उम्मीद है जल्द ही हमलोगों को इससे संबंधित निर्देश प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में पीजी व पीएचडी में सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव पर हमलोग काम कर रहे हैं। अगले पांच-छह वर्षों के लिए योजना तैयार हो रही है। उसमें सात से आठ फीसदी ग्रोथ की संभावना है। आईआईटी धनबाद का सेकंड कैंपस शहर के निरसा में बनेगा। बाउंड्रीवाल समेत अन्य प्रक्रिया चल रही है।

--

उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी के तहत हमलोगों ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए एक हजार करोड़ रुपए मांगे हैं। इससे एकेडमिक कॉम्पलेक्स, रिसर्च पार्क समेत अन्य कार्य होंगे।

- प्रो. धीरज कुमार, उपनिदेशक, आईआईटी धनबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें