Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादIIT ISM Dhanbad Launches Year-Round PhD Admission Process with Online Portal

पीएचडी नामांकन में सालों भर आवेदन के लिए खुला पोर्टल

आईआईटी आईएसएम धनबाद में अब पीएचडी एडमिशन की प्रक्रिया सालों भर चलेगी। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। गेट, नेट जैसी राष्ट्रीय परीक्षा पास करने वाले पात्र होंगे। मास्टर्स/स्नातक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 10 Aug 2024 02:00 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में पीएचडी एडमिशन के लिए अब सालों भर एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी। कोई अंतिम तिथि नहीं होगी। सालों भर (राउंड द ईयर) पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आईआईटी धनबाद ने पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है। इससे संबंधित एडमिशन नोटिस भी जारी कर दिया गया है। बताते चलें कि आपका लोकप्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान की ओर से 5 जुलाई को समाचार प्रकशित कर यह जानकारी दी गई थी कि अब पीएचडी में सालों भर नामांकन चलेगा।

पीएचडी एडमिशन पोर्टल में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन समेत अन्य प्रकियाएं पूरी करनी होगी। संबंधित 18 विभागों की आवश्यकता के अनुसार प्राप्त आवेदनों पर मासिक आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पूर्णकालिक पीएचडी के लिए अनुसंधान करने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करता है। इंटरनल प्रोजेक्ट जेआरएफ के माध्यम से कार्यक्रम प्रवेश पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट असिस्टेंटशिप श्रेणी के तहत प्रवेश पानेवाले उम्मीदवार आईआईटी आईएसएम से अपनी फेलोशिप प्राप्त करेंगे।

जानकारों का कहना है कि न्यूनतम योग्यता भी जारी की गई है। गेट, नेट, समेत राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा क्वालीफाइड की है। पीएचडी के लिए पात्र माने जाएंगे। आईआईटी से मास्टर्स /स्नातक डिग्री धारकों के लिए 8.0 या उससे ऊपर का सीजीपीए होना आवश्यक है। सीएफटीआई और शीर्ष 20 एनआईआरएफ रैंकिंग संस्थानों से स्नातक (8.0 या उससे ऊपर का सीजीपीए) की डिग्री पर भी विचार किया जाएगा। पीएचडी नामांकन के लिए अन्य अर्हता भी निर्धारित करते हुए जारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें