Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIIT ISM Dhanbad Launches New Dual Degree Program B Tech in Mining Engineering with MBA

आईआईटी धनबाद में माइनिंग के साथ एमबीए डुएल डिग्री कोर्स होगा शुरू

आईआईटी आईएसएम धनबाद में 2025-26 सत्र से नया डुएल डिग्री कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसमें छात्र बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई आईआईटी धनबाद से और एमबीए सप्लाई चेन की डिग्री आईआईएम मुंबई से करेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 4 Feb 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी धनबाद में माइनिंग के साथ एमबीए डुएल डिग्री कोर्स होगा शुरू

अमित वत्स/ धनबाद आईआईटी आईएसएम धनबाद में नए सत्र 2025-26 से नया डुएल डिग्री कोर्स शुरू हो रहा है। बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग विद एमबीए डुएल डिग्री कोर्स में छात्र-छात्राएं बीटेक माइनिंग की पढ़ाई आईआईटी धनबाद से करेंगे। वहीं एमबीए सप्लाई चेन डिग्री आईआईएम मुंबई से करेंगे। पांच वर्षीय डुएल डिग्री कोर्स को शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। उक्त कोर्स में नामांकन जेईई एडवांस व जोसा के माध्यम से होगा। इसमें 60 सीटें होंगी।

इस कोर्स को करने करनेवाले छात्रों को आईआईटी धनबाद में नामांकन लेना होगा। पहली बार आईआईटी धनबाद में बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं के लिए यह कोर्स शुरू होने जा रहा है। आईआईएम मुंबई के साथ मिलकर यह दूसरा कोर्स होगा। डुएल डिग्री के संबंध में जल्द ही आईआईटी आईएसएम धनबाद की ओर से निर्देश जारी किया जाएगा।

इससे पहले आईआईटी धनबाद व आईआईएम मुंबई के बीच एमओयू हुआ था। उक्त एमओयू के तहत आईआईटी धनबाद के 15 छात्र बिना कैट दिए आईआईएम मुंबई से एमबीए करेंगे। उस संबंध में पहले ही आईआईटी धनबाद ने पत्र जारी कर दिया है। एमबीए के लिए आईआईटी धनबाद के 15 चयनित छात्रों को एमबीए प्रोग्राम शुल्क का भुगतान अलग से करना होगा।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 से आईआईटी आईएसएम धनबाद में माइनिंग डुएल डिग्री कोर्स होगा शुरू हो रहा है। जोसा के तहत नामांकन लिया जाएगा। पांच वर्षीय कोर्स में बीटेक आईआईटी धनबाद से करने के बाद एमबीए आईआईएम मुंबई से होगा।

- प्रो. मृत्युंजय कुमार सिंह

डीन एकेमिक, आईआईटी धनबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें