Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIIT ISM Dhanbad Hosts Management Development Program for Elected Panchayat Representatives

आईआईटी में प्रबंधन की ट्रेनिंग लेने पहुंचे देशभर के पंचायत प्रतिनिधि

आईआईटी आईएसएम धनबाद में पंचायती राज मंत्रालय के सहयोग से प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, ओडिशा सहित पूरे देश से निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 8 April 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी में प्रबंधन की ट्रेनिंग लेने पहुंचे देशभर के पंचायत प्रतिनिधि

धनबाद, प्रमुख संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में पंचायती राज मंत्रालय के सहयोग से प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, ओडिशा समेत देशभर से निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों ने हिस्सा लिया।

सोमवार को केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के साथ मिलकर एक सप्ताह के प्रबंधन विकास कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम टेक्समिन भवन के स्मार्टरूम में आयोजित किया गया, जिसमें देश भर के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायत कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. प्रेम व्रत, चेयरमैन, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, आईआईटी आईएसएम ने किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में विश्वास तथा विश्वसनीयता को उत्कृष्टता के अनुरूप संगठनात्मक संस्कृति बनाने में अनिवार्य बताया। उन्होंने से कहा कि नेतृत्व एक कला है, जो व्यवहार को संगठनात्मक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित करता है।

आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने नीति और तकनीक के बीच संबंध को रेखांकित किया। उन्होंने टेक्नोक्रेट और पॉलिसी मेकर के बीच गहरी आंतरिक साझेदारी की आवश्यकता पर बल दिया। डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरेज कुमार कहा कि यह कार्यक्रम एकतरफा शैक्षणिक अदान-प्रदान नहीं है, बल्कि एक संवादात्मक प्रयास है, जिसमें अकादमिक जगत भी पंचायत स्तर के लीडर की बुद्धिमत्ता और जीवन के अनुभवों से सीखने का अवसर प्राप्त करेगा। कार्यक्रम को रजिस्ट्रार प्रभोध पांडेय, डीन कॉरपोरेट प्रो. रजनी सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें