Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIIT ISM Dhanbad Hosts International Conference on Future-Ready Hospitals and Industry 4 0 Technologies

भविष्य के लिए तैयार अस्पतालों पर आईआईटी में शुरू हुआ मंथन

आईआईटी आईएसएम धनबाद में 'भविष्य के लिए तैयार अस्पताल : उद्योग 4.0 तकनीकों को अपनाने की रणनीति' विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ। कई स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों और तकनीकीविदों ने भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 8 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
भविष्य के लिए तैयार अस्पतालों पर आईआईटी में शुरू हुआ मंथन

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में शुक्रवार को भविष्य के लिए तैयार अस्पताल : उद्योग 4.0 तकनीकों को अपनाने की रणनीति विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ। भारत के विभिन्न हिस्सों व विदेशों से आए कई स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों, प्रबंधन विशेषज्ञों, प्रमुख तकनीकीविदों और शिक्षाविदों इसपर मंथन कर रहे हैं। इस सम्मेलन का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन और नवीनतम तकनीकों के समावेशन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करना है।

कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधन अध्ययन एवं औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग आईआईटी आईएसएम धनबाद की ओर से किया जा रहा है। मुख्य अतिथि प्रो. डेनी यू (इंडियाना विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ मेडिसिन अमेरिका) ने अनुसंधान आधारित चर्चाओं के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस सम्मेलन में हुई चर्चा स्वास्थ्य सेवा में उद्योग 4.0 तकनीकों को प्रभावी रूप से अपनाने के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी।

आईआईटी खड़गपुर के प्रो. प्रदीप कुमार रे ने तकनीकी समावेशन में डेटा विश्लेषण की भूमिका को रेखांकित किया। हर अस्पताल या स्वास्थ्य सेवा केंद्र के लिए एक समान समाधान उपयुक्त नहीं हो सकता, इसलिए एक मानवीय दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है।

आईआईटी धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने समस्या समाधान में विश्लेषणात्मक सोच की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रो. संदीप मंडल ने आधुनिक स्वास्थ्य सेवा चुनौतियों का समाधान करने में बहु-विषयक साझेदारी की आवश्यकता को भी रेखांकित किया। हेल्थ इनोवेशन टूलबॉक्स की सीईओ डॉ मोनिका सोनू ने उद्योग 4.0 तकनीकों को अपनाने में आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला। मौके पर प्रो. ईशा साहा, प्रो. शिखा सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें