आईआईटी में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आगाज
आईआईटी आईएसएम धनबाद की 94वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रोफेसर एमके सिंह के ध्वजारोहण के साथ हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों जैसे दौड़, ऊंची कूद और डिस्कस थ्रो शामिल हैं। मुख्य अतिथि प्रो...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी आईएसएम धनबाद की दो दिवसीय 94वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आगाज संस्थान के लोअर ग्राउंड में प्रोफेसर एमके सिंह के ध्वजारोहण के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट, शपथ ग्रहण और मार्च पास्ट शील्ड वितरण सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रो एमके सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी आयोजकों के प्रयास को दर्शाती है। मार्च पास्ट के दौरान प्रतिभागियों द्वारा दिखाई गई ऊर्जा, प्रतियोगिता के दौरान निर्धारित सभी कार्यक्रमों के दौरान भी दिखाई देगी। छात्र कल्याण के डीन प्रो एसके गुप्ता ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि यह हमें फिट और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और हमें टीम वर्क और समन्वय का पाठ पढ़ाते हैं। प्रतियोगिता में पुरुष, महिला व कर्मचारी वर्ग के लिए 100 मीटर दौड़, 400 मीटर बाधा दौड़ (पुरुष), डिस्कस थ्रो (पुरुष/महिला/कर्मचारी वर्ग), ऊंची कूद (पुरुष/महिला/कर्मचारी वर्ग), 200 मीटर दौड़ (पुरुष/महिला/कर्मचारी वर्ग), 800 मीटर शॉट पुट (पुरुष/महिला/कर्मचारी वर्ग), तथा शॉट पुट (पुरुष/महिला/कर्मचारी वर्ग), ट्रिपल जंप, पुरुष रिले रेस शामिल हैं। मौके पर प्रो एसके गुप्ता, प्रो संजय मंडल, प्रो बादाम सिंह कुशवाह, व रजनी सिंह मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।