Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादIIT ISM Dhanbad Develops EEG Signal-Controlled Medical Bed for Disabled Patients

आईआईटी धनबाद ने तैयार की मरीज के मस्तिष्क से कंट्रोल होने वाला मेडिकल बेड

आईआईटी आईएसएम धनबाद के प्रोफेसरों और छात्रों ने गंभीर रूप से बीमार दिव्यांग मरीजों के लिए ईईजी सिग्नल कंट्रोल मेडिकल बेड तैयार किया है। यह उपकरण मस्तिष्क के माध्यम से बिस्तर को नियंत्रित करने में मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 12 Nov 2024 01:45 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के प्रोफेसरों, रिसर्च स्कॉलरों व छात्रों ने ईईजी सिग्नल कंट्रोल मेडिकल बेड तैयार किया है। यह गंभीर रूप से बीमार दिव्यांग मरीजों के लिए है। इसका उद्देश्य लकवाग्रस्त/गंभीर रूप से प्रभावित रोगियों को उनके मस्तिष्क के माध्यम से इलेक्ट्रो एन्सेफलोग्राफी डिवाइस की मदद से उनके चिकित्सा बिस्तर को नियंत्रित करने में मदद करेगा। डिवाइस की लागत दो लाख रुपए आई है।

मेडिकल बेड तैयार करने पर आईआईटी धनबाद को गांधियन यंग टेक्नोलॉजी इनोवेशन सांत्वना-2023 से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार समारोह का आयोजन सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड इनिशिएटिव्स फॉर सस्टेनेबल टेक्नोलॉजीज एंड इंस्टीट्यूशंस द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में किया गया था।

डॉ जफर के नेतृत्व में आईआईटी आईएसएम के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के रिसर्च स्कॉलर व छात्रों में आशीष सिद्धार्थ, यल्ला मार्क विशाल, इनामपुडी साई अमिथ, मनमोहन लाभ की टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है। 2021-22 के बीच विकसित यह उपकरण स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में कुशल चिकित्सा प्रशासन सुनिश्चित करने में मदद करेगा। नर्सिंग लोड को भी कम करेगा।

प्रो. आलम ने कहा मस्तिष्क मानव शरीर में धाराओं के छोटे आवेगों के रूप में संकेत भेजता है। न्यूरॉन्स और तंत्रिका सिस्टम के नेटवर्क के माध्यम से स्पाइक्स, जिन्हें इलेक्ट्रो एन्सेफलोग्राफी सिग्नल के रूप में भी जाना जाता है। किसी व्यक्ति के विचारों का विश्लेषण करने के लिए और फिर मशीन की सहायता से इन संकेतों का अध्ययन किया गया है। केस स्टडी में यह देखा गया कि मरीज बिस्तर को ऊपर उठाना चाहता है या नीचे। आशीष ने कहा विकसित मॉडल वायवीय सक्रिय चिकित्सा बिस्तर को वांछित स्थिति में नियंत्रित करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें