Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादIIT ISM Dhanbad Celebrates 99th Foundation Day with Governor Santosh Gangwar as Chief Guest

आईआईटी धनबाद के 100वें साल पर होंगे 100 कार्यक्रम

धनबाद में 9 दिसंबर को आईआईटी आईएसएम का 99वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि होंगे। स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रम होंगे और शताब्दी वर्ष के अवसर पर 100...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 10 Nov 2024 02:25 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता 9 दिसंबर को आईआईटी आईएसएम धनबाद यानी तत्कालीन इंडियन स्कूल ऑफ माइंस का 99वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। 99वें स्थापना दिवस पर आईआईटी धनबाद में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार होंगे। राज्यपाल सचिवालय ने स्थापना दिवस मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दे दी है। जल्द ही मिनट्स भी जारी हो जाएगा। स्थापना दिवस पर दिनभर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। बताते चलें कि आईआईटी आईएसएम धनबाद की स्थापना 9 दिसंबर 1926 को हुई थी।

99वें स्थापना दिवस पर शताब्दी वर्ष में होने वाले कार्यक्रम की भी घोषणा होगी। शताब्दी वर्ष के मौके पर साल भर 100 कार्यक्रम होगा। आईआईटी धनबाद में 100 कार्यक्रम की सूची तैयार हो रही है। वहीं दूसरी ओर 12 या 13 दिसंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित होने की संभावना है। विधानसभा चुनाव से संबंधित आचार संहित खत्म होने के बाद मुख्य अतिथि से सहमति मिलने के बाद दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित की जाएगी। गोल्ड मेडल समेत अन्य मेडल प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं की सूची पहले ही जारी कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें