आईआईटी धनबाद में जूनियर टेक्निशियन के 20 पदों पर वैकेंसी
आईआईटी आईएसएम धनबाद ने नन टीचिंग पोस्ट के लिए 20 पदों की वैकेंसी जारी की है। इनमें जूनियर टेक्निशियन केमिकल, कंप्यूटर, फिजिक्स और इलेक्ट्रिकल के पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी है और...
धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद ने सीधी भर्ती के आधार पर नन टीचिंग पोस्ट के 20 पदों के लिए वैकेंसी जारी की है। 20 पद में जूनियर टेक्निशियन केमिकल के लिए 4, जूनियर टेक्निशियन कंप्यूटर 10, जूनियर टेक्निशियन फिजिक्स 4 व जूनियर टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल के पद शामिल हैं। इनमें अनारक्षित के लिए 2, एससी के लिए 7, एसटी 3, ओबीसी एनसीएल 4 व ईडब्ल्यूएस में 4 पद हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी है।
आईआईटी धनबाद की ओर से शैक्षणिक समेत अन्य अर्हता जारी कर दी गई है। उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित है। जूनियर टेक्निशियन फिजिक्स पद के लिए बीएससी डिग्री फिजिक्स में न्यूनतम 55 फीसदी मार्क्स अनिवार्य है। जूनियर टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर व केमिकल में संबंधित विषय में डिप्लोमा में न्यूनतम 55 फीसदी अंक समेत अन्य अर्हता जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।