आईआईटी धनबाद व स्टार्टअप सेंट्रा वर्ल्ड के बीच एमओयू
आईआईटी आईएसएम धनबाद और बैंगलोर के स्टार्टअप सेंट्रा वर्ल्ड के बीच एक एमओयू हुआ है। यह सहयोग इस्पात उद्योग को डीकार्बोनाइज करने और जैवचार-कोयले के अनुप्रयोगों पर केंद्रित है। यह पहल पराली जलाने को...
धनबाद/ मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद व बैंगलोर के स्टार्टअप सेंट्रा वर्ल्ड के बीच एमओयू हुआ है। यह सहयोग इस्पात निर्माण प्रक्रिया के भीतर जैवचार-कोयले के लिए एक पर्यावरण के अनुकूल विकल्प-के अनुप्रयोग पर केंद्रित है। भारत में लोहे और इस्पात उद्योग को डीकार्बोनाइज करने के उद्देश्य से अनुसंधान करने वाली स्टार्टअप के रूप में सेंट्रा वर्ल्ड की पहचान है।
आईआईटी धनबाद के फ्यूल, मिनरल्स एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर प्रो शालिनी गौतम ने कहा यह इनोवेटिव इंडस्ट्री कोलैबोरेशन 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है।
इस शोध में 10 से अधिक भारतीय राज्यों से बायोमास को चिह्नित करना और कोक बनाने, सिंटरिंग, स्पंज आयरन उत्पादन आदि जैसे सभी इस्पात अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त उच्च गुणवत्ता वाले बायोचार का उत्पादन करने के लिए रूपांतरण प्रक्रियाओं को विकसित करना शामिल होगा। इस पहल का उद्देश्य पराली जलाने को रोकना है। यह सफलता न केवल जलवायु प्रभाव को काफी कम करेगी, बल्कि ग्रामीण आजीविका भी पैदा करेगी। किसानों की आय में वृद्धि करेगी और भारत के सतत विकास लक्ष्यों में योगदान देगी। मौके पर प्रो. सागर पाल डीन आरएंडडी, डॉ. अमृत आनंद, विकास उपाध्याय, आयुष राज सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।