आईआईटी धनबाद का 44वां दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर को
आईआईटी आईएसएम धनबाद का 44वां दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर को होगा। इसमें नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत मुख्य अतिथि हो सकते हैं। वर्ष 2024 बैच के छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जिसकी...
धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद का 44वां दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर को होगा। इसमें मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत हो सकते हैं। आईआईटी धनबाद की ओर से उनसे संपर्क किया गया है। उनकी स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है। वहीं दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले वर्ष 2024 बैच के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। संस्थान ने 1908 छात्र-छात्राओं की सूची जारी की है। उक्त छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 नवंबर है। बताते चलें कि वर्ष 2023 में आयोजित 43वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे।
रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी
आईआईटी धनबाद के दीक्षांत समारोह में सत्र 23-24 के स्नातक छात्रों समेत अन्य कोर्स के छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। जो छात्र समारोह से अनुपस्थित रहेंगे, वे चाहते हैं कि उन्हें डाक के माध्यम से भेजा जाए, उन्हें भी अपना रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा। इसके लिए लिंक जारी किया गया है।
16 दिसंबर तक करनी है रिपोर्ट
दीक्षांत समारोह में भाग लेनेवाले छात्र-छात्राओं को 16 दिसंबर की शाम 5 बजे तक आईआईटी आईएसएम धनबाद में रिपोर्ट करनी होगी। संस्थान की ओर से स्टॉल प्रदान किया जाएगा। छात्रों को आईडी प्रमाण साथ आने वाले माता-पिता/ अभिभावक/भाई-बहन का आईडी प्रमाण भी आवश्यक होगा। लड़कों के लिए ऑफ-व्हाइट/ क्रीम कुर्ता और पायजामा तथा लड़कियों के लिए ऑफ-व्हाइट/ क्रीम सलवार कमीज, मैचिंग कपड़ों के साथ साड़ी और स्टोल के साथ उपयुक्त जूते ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। छात्रों को हॉस्टल में कमरे के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करना होगा। छात्रों से कहा गया है कि किसी भी तकनीकी समस्या की शिकायत पोर्टल पर करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।