Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादIIT Dhanbad Students Viral Chocolate Bomb Video on Diwali

आईआईटी में पटाखे से ड्रम उड़ाने का वीडियो वायरल, जांच टीम बनी

धनबाद में दीवाली के दिन आईआईटी के छात्रों ने प्लास्टिक के ड्रम के नीचे चॉकलेट बम रखकर उसे उड़ाने का वीडियो बनाया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने के बाद यह वायरल हो गया है, जिसे 10 करोड़ से अधिक बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 4 Nov 2024 02:19 AM
share Share

धनबाद, प्रमुख संवाददाता दीवाली के दिन प्लास्टिक के ड्रम के नीचे चॉकलेट बम रखकर उसे हवा में उड़ाने वाला आईआईटी धनबाद का वीडियो वायरल हो गया है। छात्रों ने कॉलेज के हॉस्टल में प्लास्टिक के ड्रम के नीचे चॉकलेट बम रखकर उसमें आग लगा दी। आग लगते ही ड्रम ऊपर हवा में उड़ गया। किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया और यह वायरल हो गया। अब तक दस करोड़ से अधिक बार इस वीडियो को देखा जा चुका है।

दीपावली के दिन पटाखे छोड़ने के नाम पर कॉलेज की संपत्ति नष्ट करने के मामले में आईआईटी आईएसएम ने जांच टीम गठित कर दी है। वीडियो में दिखाया गया है कि चार छात्र एक नीले रंग के पानी के ड्रम के नीचे पटाखा रखते हैं और फिर तेजी से वहां से भाग जाते हैं। कुछ ही सेकंड बाद जोरदार धमाका होता है और ड्रम रॉकेट की तरह आसमान में उड़ जाता है। यह वीडियो देखकर बालकनी में खड़े अन्य छात्र भी हैरान रह जाते हैं और तालियों और सीटी की आवाजें सुनाई देती हैं। यह वीडियो आईआईटी धनबाद के छात्रों द्वारा बनाया गया है और इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को अब तक 108 मिलियन यानी करीब 10 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और 68 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है। फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने भी इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

-------------

यूजर ने लिखा, चंद्रयान-4 परीक्षण सक्सेसफुली

इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि लड़कों के लिए ऐसे नजारे देखना जीवन की सबसे बड़ी खुशी होती है। दूसरे ने लिखा, यह सिर्फ बॉयज हॉस्टल में हो सकता है। तीसरे ने मजाक में कहा कि इस वीडियो को देखकर तो नासा वाले भी इन लड़कों को ढूंढ़ रहे होंगे। चौथे यूजर ने कहा, पड़ोसी पाकिस्तान में इस घटना को अपना चंद्र मिशन माना होगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, चंद्रयान-4 परीक्षण सक्सेसफुली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें