Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIIT Dhanbad Launches 8-Day Boot Camp on Cryptography and Network Security

डिजिटल दुनिया सुरक्षित करने को सुरक्षा उपायों को अपनाना आवश्यक

धनबाद के आईआईटी में बुधवार को आठ दिनी बूट कैंप की शुरुआत हुई। इसमें 65 तकनीकी विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। प्रतिभागियों को क्रिप्टोग्राफी और नेटवर्क सुरक्षा में सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 13 Feb 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
डिजिटल दुनिया सुरक्षित करने को सुरक्षा उपायों को अपनाना आवश्यक

धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईआईटी के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग में बुधवार को आठ दिनी बूट कैंप शुरू हुआ। बूट कैंप में हिस्सा लेने के लिए देशभर के विभिन्न तकनीकी संस्थानों से 65 उभरते तकनीकी विशेषज्ञ पहुंचे हैं। प्रतिभागियों को क्रिप्टोग्राफी और नेटवर्क सुरक्षा में जानकारी मिलेगी। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग विभागागाध्यक्ष प्रो चिरंजीव कुमार ने पहल के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को क्रिप्टोग्राफी और नेटवर्क सुरक्षा का सैद्धांतिक ज्ञान के साथ अनुभवी शिक्षकों की ओर से व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को सुरक्षा खतरों से निपटने की दक्षता प्रदान करना और साइबर सुरक्षा जागरुकता को बढ़ावा देना है। साइबर खतरों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए डिजिटल दुनिया को सुरक्षित बनाने के लिए मजबूत सुरक्षा उपायों को अपनाना आवश्यक है। विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर प्रो सचिन त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिभागियों को विभिन्न सुरक्षा स्तरों से परिचित कराया जाएगा। सबसे पहले उन्हें एप्लिकेशन लेवल सुरक्षा, उसके बाद सिस्टम-लेवल सुरक्षा और अंत में नेटवर्क-लेवल सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी। यह कैंप प्रतिभागियों को नेटवर्क सुरक्षित करने और साइबर खतरों से बचाव के लिए आवश्यक उपकरण से लैस करेगा। कैंप के चार दिन क्रिप्टोग्राफी पर केंद्रित होंगे। चार दिन नेटवर्क सुरक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। क्रिप्टोग्राफी जानकारी को सुरक्षित रखने की एक कला है, जिसमें कोडिंग तकनीकों का उपयोग किया जाता है। मौके पर प्रो धरावत रमेश, प्रो अरूप कुमार पाल, प्रो हरि, दीप नारायण दास, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, राजेश मिश्रा समेत अन्य शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें