आईआईटी धनबाद में वीडियो फुटेज से चिह्नित किए गए छात्र
आईआईटी धनबाद ने वायरल वीडियो पर कार्रवाई की है, जिसमें छात्रों ने दीपावली पर ब्वॉयज हॉस्टल में चॉकलेट बम का इस्तेमाल किया। जांच समिति ने 15 से अधिक छात्रों को चिह्नित किया, जिनमें अधिकतर पहले वर्ष के...
धनबाद, मुख्य संवाददाता सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, एक्स, फेसबुक समेत अन्य में आईआईटी धनबाद के छात्रों के वायरल वीडियो पर संस्थान ने संज्ञान लिया है। आईआईटी की ओर से गठित पांच सदस्यीय जांच कमेटी ने वीडियो फुटेज के आधार पर 15 से अधिक छात्रों को चिह्नित किया है। इनमे से अधिकतर बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र हैं। 9 से 10 प्रत्यक्ष रूप से तथा 6 से 7 अप्रत्यक्ष रूप से मामले में शामिल बताए जा रहे हैं।
बताते चलें कि आईआईटी धनबाद के कई छात्रों ने दीपावली के दिन ब्वॉयज हॉस्टल में प्लास्टिक के ड्रम के नीचे चॉकलेट बम रखकर उसे रॉकेट की तरह हवा में उड़ा दिया। किसी छात्र ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया।
सूत्रों का कहना है कि पटाखे के कारण वेंडिंग मशीन व कई कूड़ेदान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण आईआईटी धनबाद प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया है। कई छात्रों ने भी प्रबंधन के समक्ष यह स्वीकार किया है कि उनसे यह गलती हो गई है। मामले में संस्थान के उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार का कहना है कि मामले के संज्ञान में आते ही जांच कमेटी बना दी गई है। दोषी छात्र के खिलाफ स्टूडेंट रूल बुक के अनुसार कार्रवाई होगी। कई छात्रों ने सामने आकर गलती स्वीकार कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।