आईआईटी अपने पूर्ववर्ती छात्रों को देगा लाइफटाइम एल्युमिनाई कार्ड
आईआईटी धनबाद ने 2025 बैच से पूर्ववर्ती छात्रों को लाइफटाइम एल्युमिनाई कार्ड देने का निर्णय लिया है। अब पूर्ववर्ती छात्र कैंपस में प्रवेश करते समय अपने बैच का उल्लेख नहीं करेंगे। यह कार्ड स्मार्ट कार्ड...

अमित वत्स, धनबाद आईआईटी आईएसएम धनबाद के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को अब कैंपस में प्रवेश करते समय यह नहीं बताना पड़ेगा कि मैं फलां बैच का पूर्ववर्ती छात्र हूं। आने वाले समय में कैंपस में प्रवेश के समय पूर्ववर्ती छात्र लाइफटाइम एल्युमिनाई कार्ड दिखाएंगे। आईआईटी धनबाद ने 2025 बैच से ही छात्र-छात्राओं को लाइफटाइम कार्ड देने का निर्णय लिया है। यह पहला मौका है जब पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को लाइफटाइम कार्ड दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण यह है कि आईआईटी प्रबंधन यह भी तय कर रहा है कि पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को कैंपस में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी। जल्द इसकी भी घोषणा की जाएगी। यह कार्ड स्मार्ट कार्ड के रूप में होगा।
प्रत्येक वर्ष पूर्ववर्ती छात्रों का होता है जुटान
प्रत्येक वर्ष 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं संस्थान से पासआउट होते हैं। वर्ष 1926 में स्थापित तत्कालन इंडियन स्कूल ऑफ माइंस को वर्ष 2016 में आईआईटी के रूप में अपग्रेड किया गया। प्रत्येक वर्ष कई बैच के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का जुटान आईआईटी धनबाद कैंपस में होता है। फरवरी के पहले सप्ताह में प्रत्येक वर्ष विभिन्न बैच का गोल्डन जुबिली ईयर व बसंत मनाया जाता है।
मिड सेमेस्टर एग्जाम अब एक घंटे का होगा
आईआईटी धनबाद में छात्र-छात्राओं को मिड सेमेस्टर की परीक्षा एक घंटे की देनी होगी। पहले मिड सेमेस्टर परीक्षा दो घंटे की होती थी। वहीं एंड सेमेस्टर की परीक्षाएं दो घंटे की होंगी। आईआईटी धनबाद ने समर सेमेस्टर सेल्फ स्टडी मोड में लेने का निर्णय लिया है। जल्द ही एकेडमिक संबंधित उक्त निर्णय के संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।