आईआईटी धनबाद में एमबीए की 28 सीटें बढ़ीं
आईआईटी आईएसएम धनबाद ने 2025-26 सत्र में एमबीए सीटों की संख्या 28 बढ़ाकर 120 कर दी है। पहले 92 सीटें थीं, जिनमें 62 एमबीए और 30 एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स की थीं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम...
धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद से एमबीए करने की इच्छा रखनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। आईआईटी ने सत्र 2025-26 में एमबीए में 28 सीटें बढ़ा दी हैं। अब 120 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। सत्र 2024-25 में 92 सीटें थीं। इनमें एमबीए में 62 व एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स में 30 सीटें थीं। नए सत्र में एमबीए की सीटें 62 से बढ़ाकर 90 कर दी गई है। इस प्रकार कुल 120 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा।
आईआईटी धनबाद के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग ने एडमिशन नोटिस जारी कर दिया है। बताते चलें कि आईआईटी धनबाद में डिपार्टमेंट अॅफ मैनेजमेंट स्टडी की स्थापना 1977 में हुई। शुरुआत में एमटेक इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट व पीएचडी की पढ़ाई होती थी। वर्ष 1997 में एमबीए व वर्ष 2020 में एमबीए बिजनेस एनालिस्टिक्स कोर्स की शुरुआत हुई।
आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 31 जनवरी
नामांकन के लिए कैट 2024 स्कोर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। आवेदन एमबीए एडमिशन पोर्टल से करना है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। पर्सनल इंटरव्यू 20 से 23 फरवरी, 7 से 9 मार्च, 22 से 24, 29 से 30 मार्च तक निर्धारित है। मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट संभावित है।
अनारक्षित, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को 3,67,936 तथा एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी छात्रों को 67,936 रुपए फीस देनी है। आईआईटी का कहना है कि सेमेस्टर शुल्क में संशोधन किया जा रहा है और इसमें बदलाव हो सकता है। छात्रों को प्रति सेमेस्टर 18,000 रुपए की दर से मेस शुल्क का अतिरिक्त भुगतान करना होगा
पर्सनल इंटरव्यू पर मिलेंगे 40 फीसदी अंक
एमबीए के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग कैट परसेंटाइल को ध्यान में रखकर किया जाएगा। उसके बाद अंतिम चयन उम्मीदवार के चार आयामों को ध्यान में रख कर किया जाएगा। इनमें पर्सनल इंटरव्यू 40 फीसदी, कैट परसेंटाइल 35 फीसदी, पास्ट एकेडमिक रिकॉर्ड 10 फीसदी, इंडस्ट्रियल एक्सपिरिएंस 10 फीसदी व लड़की को 5 फीसदी का वेटेज शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।