Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIIT Dhanbad Hosts Seminar on Seismic Modeling and Migration with Indigenous Software

आईआईटी में भूकंपीय मॉडल की नई तकनीक पर चर्चा

आईआईटी धनबाद में 8 से 10 फरवरी तक भूकंपीय मॉडलिंग और प्रवासन पर सेमिनार आयोजित हुआ। समापन समारोह में प्रो एमके सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए और स्वदेशी सॉफ्टवेयर के महत्व पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 11 Feb 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी में भूकंपीय मॉडल की नई तकनीक पर चर्चा

धनबाद। आईआईटी धनबाद में आठ से 10 फरवरी तक प्रणाली का इस्तेमाल करके भूकंपीय मॉडलिंग और प्रवासन विषय पर आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार का सोमवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो एमके सिंह, डीन (अकादमिक) थे, जिन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। प्रो सिंह ने छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने में ऐसी कार्यशालाओं के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने नेशनल सुपर कंप्यूटिंग मिशन के तहत विकसित स्वदेशी शक्तिशाली सॉफ्टवेयर की भूमिका पर जोर दिया, जो भूकंपीय जानकारी में तकनीकी विशेषज्ञता और अनुसंधान को बढ़ावा देता है। समारोह में प्रो सजित कुमार पाल, ऋचा रस्तोगी और पुणे के वैज्ञानिक उपस्थित रहे। प्रो पाल ने निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर प्रो धीरज कुमार और डीन प्रो मृत्युंजय कुमार के सतत समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यशाला के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति की भी सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें