आईआईटी धनबाद में सांस्कृतिक वैभव के साथ उत्कल दिवस मनाया
आईआईटी धनबाद में ओडिशा के 90वें स्थापना दिवस को उत्कल दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर संगीत, नृत्य और कला के माध्यम से ओडिशा की समृद्ध परंपराओं का प्रदर्शन किया गया। प्रसिद्ध लेखक गौरहरी दास ने...

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी धनबाद में मंगलवार को ओडिशा के 90वें स्थापना दिवस को उत्कल दिवस के रूप में मनाया गया। संस्थान के पेनमैन ऑडिटोरियम में संगीत-नृत्य, कला और के माध्यम से ओडिशा की समृद्ध परंपराओं को प्रदर्शित किया गया। प्रसिद्ध लेखक गौरहरी दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने उत्कल दिवस के महत्व और उड़िया संस्कृति, रीति-रिवाजों और परंपराओं को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस उत्सव का भव्य समापन ओडिशा के पारंपरिक लोक नाटक मुगल तमाशा के मंचन के साथ हुआ। यह इस उत्सव का मुख्य आकर्षण था। समापुरी नृत्य, कविता वाचन, गोटिपुआ नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। अन्य प्रमुख प्रस्तुतियों में मनीषा मंजन, सुस्मिता और सौमेंद्र का कथक नृत्य रहा। कार्यक्रम में निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, डॉ पीके पाणिग्रही, डॉ बीके पुरोहित, डॉ सुजाता होटा, शकुंतला मिश्रा दीप्ति लेडीज क्लब अध्यक्ष समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।