सरसाकुंडी पुल बने तो 40 किमी कम होगी पुरूलिया की दूरी
सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने विधानसभा में शून्यकाल में सरसाकुंडी पुल निर्माण एवं बड़ादाहा-रघुनाथपुर तीन किलोमीटर अधूरी हीरक सड़क का मुद्दा...
धनबाद विशेष संवाददाता
सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने विधानसभा में शून्यकाल में सरसाकुंडी पुल निर्माण एवं बड़ादाहा-रघुनाथपुर तीन किलोमीटर अधूरी हीरक सड़क का मुद्दा उठाया। विस में मुद्दा उठाने के बाद मामले पर विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा।
मामले को उठाते हुए विधायक ने कहा कि सरसाकुंडी दामोदर नदी पर पुल निर्माण एवं बाड़ादाहा रघुनाथपुर मौजा की तीन किलोमीटर अधूरी सड़क का निर्माण हो जाने से झारखंड एवं पश्चिम बंगाल में सीधा संपर्क हो जाएगा। धनबाद से पुरूलिया की दूरी 40 किलोमीटर कम हो जाएगी। राष्ट्रीय उच्च पथ से आनेवाले वाहनों को धनबाद शहर एवं बलियापुर बाजार में प्रवेश किए बिना ही पुरूलिया एवं रांची पहुंचने का मार्ग उपलब्ध हो जाएगा। संताल परगना के लोगों को भी रांची आने-जाने में सुविधा होगी। विधायक ने कहा कि झारखंड आंदोलन के प्रणेता बिनोद बिहारी महतो के जन्म स्थल होते हुए राजाबस्ती, गोशाला, ओपी चौक, सिंदरी-झरिया मुख्यपथ तक होते हुए सरसाकुंडी पुल निर्माण तक लगभग 23 किलोमीटर चार लेन सड़क जनहित में है और इसपर तुरंत पहल हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।