Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIf the Sarsakundi bridge is built the distance of Purulia will be reduced by 40 km

सरसाकुंडी पुल बने तो 40 किमी कम होगी पुरूलिया की दूरी

सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने विधानसभा में शून्यकाल में सरसाकुंडी पुल निर्माण एवं बड़ादाहा-रघुनाथपुर तीन किलोमीटर अधूरी हीरक सड़क का मुद्दा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 6 March 2021 03:52 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद विशेष संवाददाता

सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने विधानसभा में शून्यकाल में सरसाकुंडी पुल निर्माण एवं बड़ादाहा-रघुनाथपुर तीन किलोमीटर अधूरी हीरक सड़क का मुद्दा उठाया। विस में मुद्दा उठाने के बाद मामले पर विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा।

मामले को उठाते हुए विधायक ने कहा कि सरसाकुंडी दामोदर नदी पर पुल निर्माण एवं बाड़ादाहा रघुनाथपुर मौजा की तीन किलोमीटर अधूरी सड़क का निर्माण हो जाने से झारखंड एवं पश्चिम बंगाल में सीधा संपर्क हो जाएगा। धनबाद से पुरूलिया की दूरी 40 किलोमीटर कम हो जाएगी। राष्ट्रीय उच्च पथ से आनेवाले वाहनों को धनबाद शहर एवं बलियापुर बाजार में प्रवेश किए बिना ही पुरूलिया एवं रांची पहुंचने का मार्ग उपलब्ध हो जाएगा। संताल परगना के लोगों को भी रांची आने-जाने में सुविधा होगी। विधायक ने कहा कि झारखंड आंदोलन के प्रणेता बिनोद बिहारी महतो के जन्म स्थल होते हुए राजाबस्ती, गोशाला, ओपी चौक, सिंदरी-झरिया मुख्यपथ तक होते हुए सरसाकुंडी पुल निर्माण तक लगभग 23 किलोमीटर चार लेन सड़क जनहित में है और इसपर तुरंत पहल हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें