नवादा की रहनेवाली है गोविंदपुर से संदिग्ध अवस्था में बरामद युवती
धनबाद में संदिग्ध अवस्था में बरामद युवती की पहचान हो गई है। वह नवादा के काशीचक की रहनेवाली है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उसके माता-पिता ने अस्पताल पहुंचकर उसकी पहचान की। युवती अक्सर घर से भाग जाती...

धनबाद, वरीय संवाददाता गोविंदपुर से संदिग्ध अवस्था से बरामद युवती की शिनाख्त हो गई है। शनिवार को होश आने के बाद सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी और डीएसपी शंकर कामती की उपस्थिति में अन्य पदाधिकारियों ने एसएनएमएमसीएच में उसका बयान लिया। पूछताछ से पता चला कि वह नवादा के काशीचक की रहनेवाली है। जानकारी देते हुए सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि सूचना पाकर शनिवार को उसके माता-पिता से धनबाद एसएनएमएमसीएच पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवती की उम्र 20 वर्ष है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। नवादा सीडब्लूसी से भी युवती को वीडियो कॉलिंग से बात कराई गई। बताया कि युवती अक्सर घर से भाग जाती है। आठ माह पूर्व महाराष्ट्र की कल्याण पुलिस ने उसको रेस्क्यू किया था। सीडब्ल्यूसी की जांच में पता चला अक्तूबर 2024 में वारसलीगंज पुलिस ने युवती को रेस्क्यू कर सीडब्ल्यूसी नवादा के समक्ष प्रस्तुत किया था।
युवती फिलहाल किसी आरोपी का नाम नहीं ले रही है। सिर्फ़ बातें कर रही है, उसे कैसे चोट लगी, यह भी वह नहीं बता पा रही है। उत्तम मुखर्जी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने तथा अदालत में बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी परिवार वालों को सौंपा नहीं गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।