ICSE and CBSE Class 10th and 12th Results Released Students Prepare for Future Studies पांच हजार से अधिक टॉपर छात्र-छात्राएं धनबाद को बोलेंगे बाय-बाय, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsICSE and CBSE Class 10th and 12th Results Released Students Prepare for Future Studies

पांच हजार से अधिक टॉपर छात्र-छात्राएं धनबाद को बोलेंगे बाय-बाय

धनबाद में आईसीएसई और सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न शहरों में जाने की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 15 May 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on
पांच हजार से अधिक टॉपर छात्र-छात्राएं धनबाद को बोलेंगे बाय-बाय

धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईसीएसई 10वीं व 12वीं के बाद सीबीएसई 10वीं व 12वीं का भी रिजल्ट जारी हो गया। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्रा व उनके अभिभावकों ने आगे की पढ़ाई व कैरियर के संबंध में विशेषज्ञ व जानकारों के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मेडिकल-इंजीनियरिंग से अलग हटकर कैरियर बनाना चाहते हैं। इस कारण बड़ी संख्या में विद्यार्थी 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन लेने की तैयारी में हैं। इसके लिए सीयूईटी (केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा) में शामिल हो रहे हैं। सीयूईटी के बाद विभिन्न डिग्री कोर्स में नामांकन लेंगे।

जानकारों की मानें तो धनबाद से 12वीं के बाद लगभग पांच हजार छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता समेत अन्य शहरों के लिए रवाना हो रहे हैं। डिग्री की पढ़ाई के बाद सिविल सेवा की तैयारी समेत अन्य प्रतियोगिता परीक्षा पर फोकस कर योजना को धरातल पर उतार रहे हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल में 96.6 फीसदी अंक लाने वाली 12वीं कॉमर्स टॉपर आयशा दिल्ली से डिग्री की पढ़ाई करेगी। इसके लिए सीयूईटी में शामिल होगी। डीपीएस में 98.6 फीसदी अंक लाकर 12वीं आर्ट्स टॉपर कनक तिवारी भी दिल्ली में पढ़ाई करेगी। 96.6 फीसदी अंक लाकर डीपीएस के 12वीं कॉमर्स टॉपर आर्यमन गोयल व अक्षर गोयल (भाई-बहन) भी दिल्ली में बीकॉम कोर्स करेंगे। अन्य स्कूलों के टॉपर भी विभिन्न शहरों में प्रोफेशनल कोर्स करने की तैयारी कर रहे हैं। धनबाद में भी प्रोफेशनल कोर्स की ले रहे जानकारी: जैक का रिजल्ट भी जल्द जारी होने वाला है। जैक का रिजल्ट जारी होने के पहले ही छात्र-छात्राएं धनबाद के विभिन्न कॉलेजों में संचालित बीबीए, बीसीए समेत अन्य प्रोफेशनल कोर्स के संबंध में जानकारी ले रहे हैं। पीके राय कॉलेज, गुरुनानक कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में विभिन्न कोर्स की पढ़ाई होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।