मार्च तक चलते रहेगी रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल
धनबाद से होकर चलने वाली 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन की अवधि को मार्च तक बढ़ा दिया गया है। 07051 ट्रेन हर शनिवार को हैदराबाद से और 07052 ट्रेन हर मंगलवार को रक्सौल से चलेगी।...
धनबाद, मुख्य संवाददाता ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए धनबाद होकर चलने वाली 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल को मार्च तक चलाने की घोषणा हुई। गुरुवार को ट्रेन के परिचालन के अवधि में विस्तार करने का ऐलान किया गया।
07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 29 मार्च तक हर शनिवार को हैदराबाद से चलेगी। 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन एक अप्रैल तक हर मंगलवार को रक्सौल से रवाना होगी। ट्रेन की समय सारणी और ठहराव पूर्ववत रहेंगे। स्पेशल ट्रेन में चार जनरल बोगी के अलावा आठ स्लीपर, छह थर्ड एसी, दो सेकेंड एसी, एक फर्स्ट व सेकेंड एसी की कंपोजिट कोच जोड़ी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।