Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsHotel Patiala Assault Naim Sheikh Arrested After Violence in Chirkunda

होटल पटियाला में तोड़फोड़, मारपीट, एक गिरफ्तार

चिरकुंडा के होटल पटियाला में तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में संचालक निर्मल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने नईम शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रविवार को कुछ लोगों ने होटल में गाली-गलौज की और बाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 26 Nov 2024 01:24 AM
share Share
Follow Us on

चिरकुंडा, प्रतिनिधि। सरसापहाड़ी स्थित होटल पटियाला में तोड़फोड़ व मारपीट मामले में संचालक निर्मल सिंह की शिकायत पर चिरकुंडा पुलिस ने नईम शेख को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। होटल संचालक निर्मल सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर दो बजे विष्णु सिंह, बंगाल पाड़ा निवासी मुगमा होटल पर आए व मुकेश सिंह का नाम लेकर दो कमरा बुक करने के लिए दो हजार रुपए दिया। शाम को पुनः सात बजे होटल के रिसेप्शन काउंटर पर पहुंचे। विष्णु सिंह द्वारा बुक कराए गए कमरे की चाबी मांगने लगे। इसपर रिसेप्शनिस्ट ने पहचान पत्र मांगा। इसपर दोनों व्यक्ति काफी उत्तेजित हो गए। अश्लील भाषा का प्रयोग करने लगे। उनकी आवाज सुनकर उसके अन्य चार व साथी रिसेप्शन काउंटर पर पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे। तब मैंने उनका एडवांस दो हजार यूपीआई से वापस कर दिया। रुपए लेने के बाद वे लोग गाली-गलौज करते हुए होटल से बाहर जाने लगे। उसके पीछे-पीछे होटल के दरवाजे तक आया तो देखा कि लाल रंग की कार (डब्लू बी 40 एजे 4091) में कुछ लोग बैठ रहे हैं। कुछ लोग ग्रे रंग की सेंट्रो कार में बैठकर निरसा की ओर चले गए। रात करीब 8:30 बजे उन दोनों कार में सवार लोग के अलावा 30-35 अन्य लोग अलग-अलग वाहन से होटल के पास आए व तोड़फोड़ करने लगे। हस्तक्षेप करने पर वे लोग उग्र होकर धारदार हथियार व लाठी से मारने लगे। वहां खड़ी पुलिस वाहन पर भी पथराव किया। मेरे पास ट्रांसपोर्ट का भाड़ा 46 हजार छीन लिया। मेरे गले से सोने का चेन मुकेश नामक व्यक्ति ने झपट लिया।

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि मारपीट मामले में एक आरोपी नईम शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलाव आन्य आरोपी राहुल धीवर, मुकेश सिंह, जनता सिंह, विष्णु सिंह की तलाश की जा रही है। कहा कि सारी घटनाएं उनके होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें