Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsHospital Employee Reports Drug User Disturbing Patients in Dhanbad Medical College

नशा कर अवैध लोग अस्पताल में घुस आते हैं, अच्छा नहीं लगता

धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक महिला कर्मी ने अपने विभागाध्यक्ष को एक युवक के बारे में बताया, जो नशा कर अस्पताल में घुसकर मरीजों और स्टाफ को परेशान कर रहा है। उसने वीडियो भी भेजा है। अस्पताल प्रबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 27 April 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on
नशा कर अवैध लोग अस्पताल में घुस आते हैं, अच्छा नहीं लगता

धनबाद/प्रमुख संवाददाता गुड मॉर्निंग सर! मैं अपने विभागाध्यक्ष से निवेदन करती हूं कि कृपा करके इस व्यक्ति पर कुछ कार्रवाई की जाए। क्योंकि ये इंसान न ही मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) है और न स्वास्थ्य कर्मचारी। फिर भी ये प्रीति दिन अस्पताल में आता है और नशा करके विभाग में घुस जाता है। मरीज को और स्टाफ को परेशान करता है। ये मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। मना करने पर खुद को कर्मचारी बताता है, जो ठीक नहीं है। इस इंसान को हॉस्पिटल में आने से रोकना होगा सर जी।

यह दर्द धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक महिला कर्मी की है। इस महिला कर्मी ने अपने विभागाध्यक्ष को मैसेज भेजकर अपना दर्द बयां किया है और कार्रवाई की उम्मीद जताई है। महिला कर्मी ने उस युवक को वीडियो भी भेजा है, जिसमें वह अस्पताल में बैठा है और आ जा रहा है। महिला कर्मी का यह मैसेज और वीडियो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है। हालांकि महिला कर्मी के इस मैसेज के बाद प्रबंधन हरकत में दिख रहा है। वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ सीएस सुमन ने शनिवार को कार्यालय आदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि मरीज, मरीज के परिजन या कर्मचारी के अलावा कोई अस्पताल में पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। डॉ सुमन के अनुसार ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। सुरक्षा कर्मियों को भी इसके लिए चौकसी बरतने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें