Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsHome Guard Recruitment Process to Begin Soon in Dhanbad and Hazaribagh Says DG Anil Palta

होमगार्ड भर्ती की शीघ्र होगी दौड़, फायरमैन भी होंगे बहाल : डीजी

धनबाद पहुंचे होमगार्ड के डीजी अनिल पाल्टा ने बताया कि धनबाद और हजारीबाग में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षा जल्द ही होगी। अग्निशमन विभाग के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 17 Feb 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
होमगार्ड भर्ती की शीघ्र होगी दौड़, फायरमैन भी होंगे बहाल : डीजी

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद पहुंचे होमगार्ड के डीजी अनिल पाल्टा ने कहा कि धनबाद और हजारीबाग जिले में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। उन्होंने दोनों जिलों के होमगार्ड के समादेष्टा से इस संबंध में बातचीत की। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महानिदेशक ने बताया कि होमगार्ड की बहाली के लिए जल्द ही दौड़ यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा की शुरुआत होगी।

पाल्टा ने एक सवाल के जवाब में बताया कि होमगार्ड बहाली में हुई गड़बड़ी पर एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने समय से पहले होमगार्ड के रिटायरमेंट की विसंगति को भी दूर करने की बात कही। अग्निशमन विभाग में संसाधन की कमी पर डीजी ने कहा कि केंद्र सरकार से राशि मिली है। 15वीं वित्त आयोग की अनुशंसा पर ही राशि का आवंटन किया गया है। 147 करोड़ रुपए का आवंटन की मंजूरी गृह मंत्रालय से हो चुका है। इससे 11 नई अग्निशामक मशीन, हाईराइज मशीन सहित अन्य संसाधान की खरीद की योजना बनाई गई है। डीजी ने स्वीकार किया कि अग्निशमन विभाग में फायरमैन की कमी है। उन्होंने बताया कि फायरमैन की भी शीघ्र बहाली होगी। विभाग में प्रमोशन लंबित है। प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी होने पर रिक्त पदों का सही आंकड़ा सामने आएगा। इसके बाद बहाली प्रक्रिया तेज की जाएगी। सोमवार को डीजी धनबाद होमगार्ड ऑफिस का निरीक्षण करेंगे।

महानिदेशक ने बताया कि फायर सर्विसेज एक्ट झारखंड में लागू कर दिया गया है। अब फायर सेफ्टी विभाग को ज्वलनशील सामान का अवैध रूप से भंडारण करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार दे दिया गया है। फायर फायटिंग में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की अधिकार दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें