फगुआ के गीतों से सजा राजपूत कल्याण मंच का होली मिलन
धनबाद में राजपूत कल्याण मंच ने रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। हनुमान मंदिर के परिसर में फगुआ के पारंपरिक गीतों के साथ लोगों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दी। धनबाद विधायक राज सिंह भी इस...

धनबाद, वरीय संवाददाता राजपूत कल्याण मंच की ओर से रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बरटांड़ पुराने बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में फगुआ के पारंपरिक गीतों के बीच समाज के लोगों ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी। इस दौरान झाल मंजिरा के साथ एक से बढ़कर एक फगुआ के गीत से पूरा होली मिलन समारोह सजा। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान धनबाद विधायक का राज सिंह भी समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के सचिव पवन सिंह के साथ-साथ समाज के रविंद्र सिंह, मोहन सिंह, रमेश सिंह, पप्पू सिंह, अजय बहादुर सिंह, गिरीश सिंह, पप्पू सिंह, ददन सिंह, आलोक कुमार सिंह, पंकज सिंह सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।