Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsHigh-Level Meeting at BCCL to Combat Illegal Coal Mining and Enhance Security

अवैध कोयला खनन रोकने के लिए तीन माह से अंचलाधिकारियों के साथ नहीं हुई बैठक

धनबाद में बीसीसीएल में अवैध कोयला खनन को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उच्चस्तरीय बैठक हुई। पिछले तीन महीने से समन्वय बैठक नहीं हुई थी। सीआईएसएफ के साथ मिलकर कोयला चोरी रोकने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 14 Jan 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, विशेष संवाददाता कोयले के अवैध खनन को रोकने एवं कोयला खनन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीसीसीएल में उच्चस्तरीय बैठक हुई। पिछले तीन महीनों से अंचलाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक नहीं हुई है। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीओ एवं स्थानीय थानेदारों के साथ बैठक का प्रावधान है। विधानसभा चुनाव के कारण बैठक नहीं हुई। बीसीसीएल सीएमडी ने सभी एरिया जीएम को सख्त दिशा निर्देश दिया एवं कहा कि हर महीने पुलिस-प्रशासन के साथ एरिया स्तर पर समन्वय बैठक कर स्थिति की समीक्षा करें।

मालूम हो कि हाल के दिनों में झरिया, बाघमारा एवं निरसा कोयला क्षेत्र में कई घटनाएं घटीं, जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल है। वहीं सूचना के अनुसार कोयले की चोरी एवं अवैध खनन भी हो रहा है। बाघमारा में बड़ी घटना घटी एवं बड़े पैमाने पर अवैध ढंग से कोयला जमा करने का मामला भी सामने आया। कोकिंग कोल की चोरी एवं अवैध खनन से राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है। इसकी रोकथाम जरूरी है।

बैठक गोपनीय थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी एरिया जीएम को अपने-अपने एरिया की समीक्षा करने को कहा गया है। कोयला चोरी रोकने को लेकर सीआईएसएफ के साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण योजना तैयार की गई है। जहां काम हो रहा है, वहां से उत्पादित कोयला चोरी रोकना प्राथमिकता में रखा गया है। आवश्यकतानुसार सुरक्षा बलों की तैनाती की भी समीक्षा की जा रही है।

सुरक्षा के साथ-साथ परियोजना के अंदर-बाहर जानेवाले रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य यंत्र लगाए जाएंगे। कई स्थानों पर जवानों की ड्यूटी को लेकर अध्ययन कर उसे बेहतर किया जाएगा। कुछ क्षेत्रों में ऑपरेटर आदि की कमी के कारण लगे इलेक्टॉनिक उपकरण आदि का बेहतर उपयोग नहीं हो रहा है। इनकी भी जांच एवं समीक्षा का निर्देश दिया गया है। बैठक में सुरक्षा सलाहकार ने भी कई टिप्स दिए। सुरक्षा सलाहकार के साथ साथ डीआईजी सीआईएसएफ, निदेशक, महाप्रबंधक सुरक्षा एवं सभी एरिया के जीएम बैठक में मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें