Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsHeavy vehicles will not enter the city during Durga Puja

दुर्गापूजा के दौरान शहर में नहीं घुसेंगे भारी वाहन

शारदीय नवरात्र का आगमन हो चुका है। षष्टी तिथि से मां के पट और पूजा पंडाल को आम भक्तों के लिए खोल दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 20 Oct 2020 03:26 AM
share Share
Follow Us on

शारदीय नवरात्र का आगमन हो चुका है। षष्टी तिथि से मां के पट और पूजा पंडाल को आम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। इस बार भले ही जिला प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए सख्त गाइडलाइन जारी की है लेकिन पंडालों में माता के दर्शन को लोग घर से निकलेंगे ही। इसके लिए भी प्रशासन ने भी कमर कस ली है। सड़क जाम से निपटने के लिए जिलेभर के ट्रैफिक रूट में भारी फेरबदल की गई है। 22 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी कर दिया है।

नई ट्रैफिक व्यवस्था

- शहर में सुबह 8 बजे से सुबह तीन बजे तक ट्रक, मालवाहक 407 जैसे वाहनों का आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा

- पेट्रोल टैंकर और बसों का परिचालन दोपहर दो बजे से सुबह 3 बजे तक बंद रहेगा

- गोविंदपुर से धनबाद शहर आनेवाली गाड़ियां गोल बिल्डिंग, हीरक रोड, मेमको मोड़ होते हुए बस स्टैंड पहुंचेगी। इसी रास्ते से वापस जाएंगी

- धनबाद शहर से भूली की ओर जाने वाली गाड़ी सुभाष चौक से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जाएगी

- आरा मोड़ पुल के नीचे से झारखंड मोड़ की ओर जाने वाली सड़क पर शाम के 5 बजे से सुबह के 3 बजे तक नो एंट्री

- झरिया में शाम के 5 बजे से सुबह 3 बजे तक इंदिरा चौक, झरिया चार नंबर, बाटा मोड़, बकरीहाट तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा

- कतरास में शाम के 5 बजे से सुबह 5 बजे तक कतरी नदी पुल से छाताबांध पुल तक एवं थाना चौक से गुहीबांध बस स्टैंड तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा

- गोधर से केंदुआ बाजार होकर बोकारो की ओर जानेवाले भारी मालवाहक वाहन, हाइवा का परिचालन सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा

- बोकारो से आने वाले मालवाहक वाहनों का परिचालन महुदा बाजार के बाद प्रातः 8 बजे से सुबह 3 बजे तक बंद रहेगा

शहर के अंदर भी छोटे वाहनों के लिए बना रूट

सरायढेला क्षेत्र

- सरायढेला थाना मोड़ से स्टील गेट के तरफ चारपहिया एवं व्यवसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा

- सरायढेला थाना मोड़ से सभी वाहनों का परिचालन पीएमसीएच के बगल से होगा, जो कोयला नगर की तरफ जाएंगे

- गोल बिल्डिंग की तरफ से आनेवाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन कोलाकुसमा तक ही होगा

धनबाद थाना क्षेत्र

झारखंड मैदान पूजा पंडाल में जाने के लिए हटिया मोड, रणधीर वर्मा चौक, डीआरएम चौक, मजार होते हुए पप्पू तलाब से झारखंड मैदान तक जाना होगा। उसी रास्ते वापसी भी होगी, साथ ही धनबाद ब्लॉक हीरापुर से वापसी का रास्ता होगा।

बैंक मोड़ थाना क्षेत्र

पुराना बाजार पूजा पंडाल और मनईटांड़ पूजा पंडाल जाने का रास्ता श्रमिक चौक, सुभाष चौक, बिरसा चौक, जेपी चौक, धनसार चौक, हावड़ा मोटर होते हुए मनईटांड़ पूजा पंडाल एवं पुराना बाजार पूजा पंडाल का रास्ता होगा। वापसी का रास्ता भी वही होगा

- झरिया क्षेत्र से वाहनों द्वारा आनेवाले श्रद्धालु धनसार चौक, हावड़ा मोटर होते हुए मनईटांड़ पूजा पंडाल एवं पुराना बाजार पूजा पंडाल की ओर जाएंगे

- मटकुरिया की तरफ से छोटे वाहनों द्वारा आनेवाले श्रद्धालु जेपी चौक, धनसार चौक, हावड़ा मोटर होते हुए मनईटांड़ पूजा पंडाल एवं पुराना बाजार पूजा पंडाल जा सकेंगे

पूजा के दौरान यहां होगी पार्किंग

झारखंड मैदान और हरि मंदिर के लिए जिला परिषद मैदान, हटिया चौक से गोल्फ ग्राउंड जाने वाली सड़क, हीरापुर ब्लॉक मैदान, अभय सुंदरी गर्ल्स हाईस्कूल में पार्किंग होगी। वहीं स्टील गेट से कोयला नगर जाने वाली सड़क के किनारे तालाब के सामने पार्किंग की व्यवस्था होगी। कतरास में छाताबाद सामुदायिक भवन परिसर, गुहीबांध, बस स्टैंड और कतरी नदी टेंपो स्टैंड के पास

कहीं नो एंट्री तो कहीं रहेगा वन वे

बैंक मोड़ बिरसा चौक होते हुए जेपी चौक, धनसार चौक, जोड़ाफाटक होते हुए हावड़ा मोटर और बरमसिया से वाहनों का परिचालन होगा। इसमें चारपहिया वाहन का परिचालन दोपहर 3 बजे से रात के 12 बजे तक बंद रहेगा।

- झरिया की तरफ से आनेवाले बड़े वाहन नई दिल्ली गेट से मटकुरिया चेकपोस्ट, केंदुआडीह, करकेंद, तेतुलमारी, शक्ति चौक, झारखंड मोड़, बिनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ होते हुए बस स्टैंड आएंगे

- बैंक मोड़ की ओर से आने वाली यात्री बसें महुदा मोड़ होते हुए कतरास कॉलेज, शक्ति चौक, झारखंड मोड़, बिनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ होते हुए बस स्टैंड पहुंचेंगी

- स्टीलगेट पूजा पंडाल के लिए कोलाकुसमा मोड़ से सरायढेला तक किसी भी वाहन का आवागमन वर्जित रहेगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें