Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsHearing on Unauthorized Housing Evictions in Domgarh Postponed to March 18

डोमगढ़ क्षेत्र के आवासों के बेदखली के लिए पीपी कोर्ट की सुनवाई अब 18 मार्च को

सिंदरी के डोमगढ़ क्षेत्र में अनाधिकृत आवासों की बेदखली को लेकर पीपी कोर्ट की सुनवाई अब 18 मार्च को होगी। पहले यह सुनवाई 28 फरवरी को होनी थी। सांसद ढुल्लू महतो ने एफसीआई के अधिकारियों से बातचीत कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 28 Feb 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
डोमगढ़ क्षेत्र के आवासों के बेदखली के लिए पीपी कोर्ट की सुनवाई अब 18 मार्च को

सिंदरी, प्रतिनिधि। डोमगढ़ क्षेत्र के अनाधिकृत आवासों के बेदखली को लेकर पीपी कोर्ट की सुनवाई अब 18 मार्च को होगी। संपदा पदाधिकारी के न्यायालय ने गुरुवार को इस संबंध में सूचना जारी किया है। इसके पहले अनाधिकृत आवासों के बेदखली को लेकर पीपी कोर्ट की सुनवाई 28 फरवरी को होनी थी। संपदा पदाधिकारी के न्यायालय ने पोंगल और होली को देखते हुए सुनवाई की तारीख 18 मार्च कर दिया है। पीपी कोर्ट के न्यायालय द्वारा सुनवाई की तिथि में बदलाव से तत्काल लोगों ने राहत की सांस ली है। धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो 17 फरवरी को सिंदरी में एफसीआई के प्रशासनिक अधिकारियों से मिले थे। उन्होंने एफसीआई के ओएसडी सुरेंद्र सिंह शेखावत से दूरभाष पर बातचीत करते हुए उन्हें बताया था कि वे सिंदरी के आवास नीति में बदलाव के लिए 10-11 मार्च को केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री से मिलेंगे। इस संबंध में निर्णय होने तक सांसद ने डोमगढ़ क्षेत्र को लेकर किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगाए जाने का अनुरोध किया था। समझा जा रहा है कि सांसद के अनुरोध को देखते हुए एफसीआई उच्च प्रबंधन ने निर्धारित सुनवाई के एक दिन पहले पीपी कोर्ट की सुनवाई की तिथि में बदलाव कर इसे 18 मार्च कर दिया है। डोमगढ़ बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष धीरज सिंह ने भी डोमगढ़ के लोगों को आह्वान किया था कि कोई भी व्यक्ति पीपी कोर्ट की सुनवाई में हाजिर नहीं होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें