मैथन डैम में डूबे हरजीत का शव एनडीआरएफ की टीम ने निकाला

एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को मैथन डैम से एक युवक का शव निकाला। मृतक हरजीत मंगलवार की शाम नौका विहार के दौरान डैम में डूब गया था। काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चल सका तो जिला प्रशासन के...

हिन्दुस्तान टीम धनबादThu, 17 Aug 2017 04:34 PM
share Share
Follow Us on

एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को मैथन डैम से एक युवक का शव निकाला। मृतक हरजीत मंगलवार की शाम नौका विहार के दौरान डैम में डूब गया था। काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चल सका तो जिला प्रशासन के बुलावे पर बुधवार की देर रात एनडीआरएफ की टीम धनबाद पहुंची थी। गुरुवार की सुबह मैथन डैम में बचाव एवं राहत अभियान के दौरान एनडीआरएफ बचाव दल के सदस्यों ने डैम से युवक का शव निकाला। रांची से आया था घूमने: जानकारी के अनुसार, सुरजीत रांची का रहनेवाला था। एचडीएफसी बैंक में वह लोन मैनेजर के रूप में कार्यरत था।

15 अगस्त के दिन वह अपने चार दोस्तों के साथ मैथन डैम घूमने आया था। शाम साढ़े पांच बजे ड्रिंक्स पार्टी के बाद पांचों ने एक बोट ली। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, बोटिंग के दौरान नाव पर सवार किसी भी व्यक्ति ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। बोटिंग के दौरान झुककर सेल्फी लेने के क्रम में उसका संतुलन बिगड़ने से वह डैम में गिरा और गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद उसके चारों दोस्त और नाविक वहां से भाग खड़े हुए थे। पुलिस उसके दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें