हॉस्पिटल के छत पर दिव्यांग युवती से दुष्कर्म, बयान का वीडियो वायरल
धनबाद का सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की छत पर मानसिक रूप से बीमार एक युवती से दुष्कर्म किया गया। आरोप ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान पर लगा है। इसका खुलासा दो वायरल वीडियो से हुआ। एक वीडियो में...
धनबाद का सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की छत पर मानसिक रूप से बीमार एक युवती से दुष्कर्म किया गया। आरोप ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान पर लगा है। इसका खुलासा दो वायरल वीडियो से हुआ। एक वीडियो में युवती दुष्कर्म की कहानी बयां कर रही है। जबकि दूसरे वीडियो में युवती होमगार्ड जवान के सामने खड़ी होकर उस पर प्रत्यक्ष रूप से दुष्कर्म करने का आरोप लगा रही है। वीडियो में होमगार्ड जवान आरोप से इनकार कर रहा है। एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि वीडियो करीब 10-12 दिन पुराना है। वीडियो में युवती बेड पर लेटी है और वह बता रही है कि एक पुलिस वाला (होमगार्ड जवान) उसे छत पर ले गया था। छत पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। दूसरा वीडियो इमरजेंसी के बाहर बने पुलिस पोस्ट का है। पोस्ट पर आरोपी जवान बैठा है। सामने खड़ा होकर युवती उस जवान की पहचान कर रही है। युवती के आरोप के जवाब में जवान छत पर उसके पीछे जाने की बात तो स्वीकार रहा है लेकिन दुष्कर्म की बात पर वह कह रहा है कि मैंने सिर्फ तुम्हें इसलिए पकड़ा था क्योंकि तुम भाग रही थी। इस पर युवती अपने पिता और भगवान की सौगंध खाते हुए दुष्कर्म की बात कह रही है। हालांकि मामले की किसी ने लिखित शिकायत पुलिस से नहीं की है और न ही होमगार्ड के अधिकारियों को इस बात की खबर है। लेकिन एसएसपी के पास वीडियो पहुंचा है, जिसके आधार पर वे जांच की बात कह रहे हैं।
ट्रेन से आ गई धनबाद, पीएमसीएच में चल रहा था इलाज
युवती गाजीपुर से भटकते हुए ट्रेन से धनबाद पहुंच गई थी। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। इसलिए उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। वह सारी बातें समझती है। वीडियो वायरल होने के बाद युवती को पीएमसीएच से जीवन संस्था बस्ताकोला भेज दिया गया है। रविवार को मामले की जांच शुरू हो सकती है। पुलिस वीडियो बनाने वाले की तलाश कर रही है।
अखिलेश बी वारियर, एसएसपी, धनबाद का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। वीडियो के आधार पर मामले की जांच कराई जाएगी। मामला सत्य पाया गया तो आरोपी के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।