Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादHajur 39 s Adam 39 s wedding Aka 39 s influx

हुजूर की आदम मरहबा, आका की आमद मरहबा...

इस्लाम धर्म के आखिरी संदेशवाहक हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी जिले भर में अकीदत और एहतराम के साथ मनायी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 31 Oct 2020 03:21 AM
share Share

इस्लाम धर्म के आखिरी संदेशवाहक हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी जिले भर में अकीदत और एहतराम के साथ मनायी गई। अपने नबी की आमद पर मुस्लिम धर्मावलंबी मस्जिदों में जुटे और हजरत मोहम्मद साहब के संदेशों को पढ़ा। प्रत्येक वर्ष जिले के कोने- कोने से लोग झंडे लेकर जुलूस निकालते थे। जुलूस का स्वागत श्रमिक चौक पर एक विशाल मंच बनाकर किया जाता था। हालांकि इस वर्ष कोरोना काल और सरकार की सख्त गाइडलाइन के कारण मुख्य आयोजककर्ता नौजवान कमेटी ने जुलूस का कार्यक्रम रद्द कर दिया। नौजवान कमेटी की अपील पर कहीं घर पर, कहीं मस्जिदों में तो कहीं मजारों पर अपने हुजूर की आमद की खुशियां मनाई गई।

वासेपुर से जुलूस लेकर पहुंचे स्टेशन रोड

ईद मिलादुन्नबी पर वासेपुर से लगभग 10-12 की संख्या में लोग जुलूस की शक्ल में स्टेशन रोड स्थित मजार पहुंचे। इस दौरान स्टेशन रोड सरकार की आमद मरहबा, मेरे नबी की आमद मरहबा जैसे नारों से गूंज उठा। जुलूस स्टेशन रोड स्थित मजार के समक्ष फातिहा पढ़ा। दोपहर में सबीली मस्जिद, जामा मस्जिद सहित तमाम मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर तमाम मस्जिदों, ईदगाहों और मजारों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। लोगों ने अमन-चैन के साथ-साथ कोरोना से मुक्ति की भी दुआ मांगी।

नेक राह पर चलने की दुआ

ऑल इंडिया उलमा बोर्ड झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रभारी हाजी ज़मीर आरिफ ने ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर कहा कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रबी-उल-अव्वल माह की 12 तारीख को इस्लाम के आखिरी पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम साहब की आमद के दिन को ईद मिलादुन्न्बी के रूप में हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर दुआ की गई कि अल्लाह हम सभी के गुनाहों को बख्श दे और अल्लाह के रसूल पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम साहब द्वारा बताये गए नेक राहों पर चलने की तौफीक अता फरमाए।

जरूरतमंदों में बांटें भोजन-कपड़े और मास्क

ईद मिलादुन्नबी पर वासेपुर के समाजसेवी मुख्तार खान के नेतृत्व में शहर के कई स्थानों पर ज़रूरतमंदों तथा अस्पताल मे भर्ती मरीजों के बीच भोजन, वस्त्र एवं मास्क बांटे गए। लोगों को ईद मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं दी गईं। मौके पर जूली, हाजी ज़मीर आरिफ, आसिफ फैयाज, अनवर आलम, मेराज खान, आज़म कुरैशी, चांद कुरैशी, मेराज अंसारी, रज़ा अहमद, लड्डन खान, शाबिर, रिंकू सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें