Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGuru Nanak Jayanti Sikh Community Celebrates with Morning Procession in Katras
गुरू नानक देव की जयंती पर प्रभात फेरी निकाली गयी
कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 12 Nov 2024 12:48 AM
कतरास, प्रतिनिधि। गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में सिख समाज के लोगों द्वारा सोमवार को कतरास में प्रभात फेरी निकाली गई। महिला, पुरूष व बच्चे सभी हाथों में ढोल, करताल व ध्वज के साथ गाते बजाते, कीर्तन करते हुए चल रहे थे। रानीबाजार स्थित गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी कतरास थाना चौक, स्टेशन रोड, सिनेमा रोड होते हुए पुनः सभी गुरुद्वारा पहुंचे। यहां कीर्तन के बाद अल्पहार लिया। ज्ञानी परमेश्वर सिंह, हर भजन सिंह, इंदर सिंह, चरण सिंह, सरदूल सिंह, कृपाल सिंह, बिक्की सिंह, काकू सिंह, बलजीत सिंह, दर्शन सिंह आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।