गोविंदपुर जीटी रोड पर आठ साल से अधूरा है निर्माण, हर रोज हो रहे हादसे
गोविंदपुर में जीटी रोड चौड़ीकरण का कार्य आठ वर्षों से लंबित है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। हाल ही में 15 दिनों में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। अवैध क्रॉसिंग और गड्ढों के कारण...
गोविंदपुर, प्रतिनिधि बरवाअड्डा-पानागढ़ खंड अंतर्गत बरवाअड्डा से पश्चिम बंगाल की सीमा बराकर तक जीटी रोड चौड़ीकरण कार्य पिछले आठ वर्षों से लंबित है। सड़क निर्माण अधूरा रहने के कारण यह उपखंड डेंजर जोन बन गया है। लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। सड़क जाम से भी अलग ही परेशानी हैं। जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद करते हुए मरीज जब एंबुलेंस से दुर्गापुर या कोलकाता के लिए जाते हैं, उन्हें यहां घंटों जाम में फंसना पड़ता है। स्थिति यह है कि शोर एवं प्रदूषण से लोग जहां बहरेपन के शिकार हो रहे हैं, वहीं अस्थामा, मानसिक, सांस की बीमारी इत्यादि से भी ग्रसित होते जा रहे हैं। हवा की गुणवता निरंतर खराब होती जा रही है।
गड्ढा खोदकर भूल गया एनएचएआई
गोविंदपुर में जीटी रोड चौड़ीकरण में लगी कंपनी ने दिल्ली लेन पर पिछले 15 दिनों से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है। इससे अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। दुकानदारों एवं अन्य लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। गड्ढा खोदने के दौरान कंपनी के कर्मियों ने लोगों को आश्वासन दिया था कि भीड़ एवं व्यस्ततम इलाका होने के कारण कार्य यथाशीघ्र कर दिया जाएगा, लेकिन करीब एक हफ्ते से स्थिति जस की तस है। इससे दुकानदार और घरों के लोग परेशान हैं। बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को भी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।
दुर्घटना के लिए अवैध क्रॉसिंग जिम्मेदार
बरवाअड्डा से बराकर के बीच 45 किलोमीटर लंबे जीटी रोड में गोविंदपुर बाजार ही एक ऐसा इलाका है, जहां का वैध क्रॉसिंग सुभाष चौक को पिछले चार वर्षों से बंद रखा गया है। लोग अवैध क्रॉसिंग से सड़क पार करते है। इस नवंबर माह में 15 दिनों के दौरान हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई है। पांच लोग जख्मी हुए हैं। सुभाष चौक के बंद होने के बाद एसबीआई क्रॉसिंग तथा ठाकुरबाड़ी क्रॉसिंग से लोग इस सड़क से दूसरी सड़क पहुंचते थे। दोनों क्रॉसिंग दुर्घटना के केंद्र बिंदु बन गए थे। लगातार दुर्घटनाएं हुईं और पिछले दो वर्षों में एक दर्जन से अधिक हादसे हुए। लगातार हो रहे हादसों को लेकर एनएचएआई ने एसबीआई क्रॉसिंग को बंद कर दिया। इसके पूर्व लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज के क्रॉसिंग को बंद किया गया था। गोविंदपुर बाजार के दोनों अवैध क्रॉसिंग बंद कर दी गई, परंतु ठाकुरबाड़ी की अवैध क्रॉसिंग अभी खुली है। यहां पिछले तीन वर्षों में इस क्रॉसिंग को पार करने के दौरान पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
गोविंदपुर में सड़क जाम और हादसों को रोकने का उपाय एलिवेटेड रोड है। इसके लिए निविदा हो चुकी है। आचार संहिता के कारण निविदा नहीं खुली। निविदा खुलने के बाद ही प्रक्रिया शुरू होगी। जनवरी से काम शुरू होने की पूरी उम्मीद है। फिलहाल सड़क हादसे रोकने के ऐहतियाती उपाय किए जाएंगे तथा अवैध कट को बंद कर वैध कट खोले जाएंगे।
-मनीष कुमार, एनएचएआई दुर्गापुर के परियोजना निदेशक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।