Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादGT Road six-lane work has been closed for two years in land acquisition

ज़मीन अधिग्रहण में दो साल से बंद है जीटी रोड के सिक्स लेन का काम

धनबाद में आठ लेन सड़क का काम बंद होने पर यह राजनीतिक मुद्दा बन गया है। जनप्रतिनिधियों में इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी लगातार सुनाई दे रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 14 July 2020 03:37 AM
share Share

धनबाद में आठ लेन सड़क का काम बंद होने पर यह राजनीतिक मुद्दा बन गया है। जनप्रतिनिधियों में इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी लगातार सुनाई दे रहे हैं। लेकिन दो साल से बरवाअड्डा से पानागढ़ तक बन रही सिक्स लेन सड़क का काम बंद पड़ा है लेकिन जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर कभी नहीं गया।

नेशनल हाइवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बरवाअड्डा से बंगाल के पानागढ़ तक जीटी रोड को सिक्स लेन का काम शुरू किया गया था। लेकिन फरवरी 2018 के बाद यह योजना जमीन अधिग्रहण को लेकर अटक गई है। जमीन का अधिग्रहण नहीं होने की वजह से इसका टेंडर भी नहीं हो पा रहा है। गोविंदपुर से निरसा के बीच जहां जमीन मिली वहां सड़क को सिक्स लेन कर दिया गया लेकिन बाकी सड़कें आज तक अधूरी की अधूरी पड़ी हुई है।

बरवाअड्डा और मैथन का अधूरा फ्लाईओवर बना खतरनाक

सिक्स लेन की योजना में बरवाअड्डा और मैथन में दो फ्लाईओवर बनना था। दोनों ही फ्लाईओवर आधा अधूरा बनकर पड़ा हुआ है। अधूरे फ्लाईओवर की वजह से कई दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन आज तक प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। निरसा और गोविंदपुर में भी फ्लाईओवर की योजना थी लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के वजह से इस योजना को टाल दिया गया।

450 करोड़ की योजना पड़ी अधूरी

जीटी रोड को सिक्स लेन बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 4.5 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। एक बार काम तो शुरू हुआ लेकिन जमीन नहीं मिलने की वजह से संवेदक बीच में ही काम छोड़कर चला गया। अब दूसरी बार इसकी टेंडर प्रक्रिया अभी तक जमीन के अभाव में ही अटकी हुई है।

6.5 करोड़ से हो रही सड़क मररमति

नेशनल हाईवे में बरसात से पहले सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए मरम्मत के मद में 6:30 करोड़ रुपए का आवंटन किया था। गोविंदपुर से लेकर निरसा तक मरम्मत का काम तेज गति से चल रहा है। लेकिन बरवाडा और मंथन के आसपास टूटी सड़कों का काम अभी तक अधूरा ही पड़ा हुआ है।

लालमुनी प्रताप सिंह, प्रोजेक्ट इंचार्ज, नेशनल हाइवे :- सड़क चौड़ीकरण का काम जमीन अधिग्रहण की वजह से अटकी हुई है। जहां जमीन मिल रही वहां काम चल रहा है। पूरा प्रोजेक्ट जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया, सिक्स लेन निर्माण कार्य में हो रही थी बाधा

निरसा में एनएच टू के किनारे रैयतों को भुगतान देने के बाद भी अतिक्रमण कर रखे थे। इसको सोमवार को प्रशासन एवं एनएचएआई के अधिकारियों ने मुक्त कराया, जिससे सिक्स लेन निर्माण कार्य में बाधा हो रही थी। एनएचएआई दुर्गापुर के अधिकारियों द्वारा देवियाना गेट के पास जय गुरु इंजीनियरिंग वर्कशॉप, जिसके रैयत को भुगतान हो गया था पर वहां कब्जा अब भी था। सीओ एमएन मंसूरी और पुलिस की उपस्थिति में तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया। वहीं हाथबाड़ी के पास एनएच की जमीन पर बनी एक दुकान को तोड़ा गया। सीओ ने कहा कि अतिक्रमण के कारण सिक्स लेन निर्माण में बाधा पहुंच रही है। मौके पर एनएचएआई के इंजीनियर विनोद सैनी और लालमनी प्रताप सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें