जोगता 11 नंबर बस्ती में जोरदार आवाज के साथ फिर बना गोफ
सिजुआ क्षेत्र के कनकनी कोलियरी अंतर्गत जोगता 11 नंबर बस्ती में सोमवार की सुबह गोफ बनने से भारी धुआं निकलने लगा। स्थानीय लोग भयभीत हैं क्योंकि यहां पहले भी भू-धंसान की घटनाएं हुई हैं। राजद के नेता...
सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र संख्या पांच की कनकनी कोलियरी अंतर्गत अग्नि प्रभावित क्षेत्र जोगता 11 नंबर बस्ती में सोमवार की अहले सुबह जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया। करीब 20 फीट की परिधि में बने गोफ से भारी मात्रा में धुआं निकलने लगा। उक्त गोफ से कभी कभार आग की लपटें भी निकल रही थी। यहां आसपास में हजारों की आबादी है, जो भयभीत है। बताया जाता है कि बस्ती में पहले भी पांच बार गोफ व भू-धंसान की घटनाएं हो चुकी हैं। सोमवार को गोफ बनने से स्थानीय ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त हो गया है। बस्ती निवासी राजद के प्रदेश महासचिव सुखदेव विद्रोही ने घटना पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि बीते वर्ष जोगता 11 नंबर बस्ती में भू-धंसान की घटना घटी थी। इसमें कई घरों में गोफ तथा कई घरों की दीवारों व फर्श पर दरार पड़ गया था। कहा कि पूर्व में चार घर व हनुमान मंदिर भी जमीनदोंज हो चुका है। असुरक्षित क्षेत्र को देखते हुए सरकारी स्कूल को पुराना श्याम बाजार में शिफ्ट कर दिया गया है। कहा कि अगर शीघ्र ही लोगों को पुनर्वास नहीं कराया गया तो किसी भी वक्त अप्रिय घटना हो सकती है। बताया जाता है कि 14 अगस्त 2023 व 8 अक्टूबर 2023 को भी गोफ बना था। इसमें श्याम बहादुर व उनके दो पुत्र गोफ की चपेट में आ गए थे। पड़ोस के लोगों ने काफी मशक्कत कर तीनों की जान बचाई थी। इसमें करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति भी नष्ट हुआ था। वहीं आठ अक्टूबर को तीन घर जमींदोज हो गया था।
वर्जन
पहले से जोगता 11 नंबर जगह असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। गोफ बना है तो उसकी भराई करा दी जाएगी।
-नारायण प्रसाद, एजेंट, कनकनी कोलियरी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।