झरिया में धूमधाम से निकली भगवान शालिग्राम जी की बारात, हुआ तुलसी संग विवाह
झरिया स्टेशन रोड़ स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में विधिवत हुआ माता तुलसी व भगवान शालिग्राम जी का विवाहझरिया स्टेशन रोड़ स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में
झरिया, प्रतिनिधि। झरिया फतेहपुर लेन से बुधवार की देर शाम भगवान शालिग्राम जी की बारात धूमधाम से निकली। वर पक्ष के आचार्य बलदेव पांडे जी के आवास से बारात पारंपरिक ढोल नगाड़ा के साथ मेन रोड़, बाटा मोड़, बलियापुर स्टैण्ड होते हुए बारात झरिया स्टेशन रोड़ स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पहुंची। जहां पर वधू पक्ष के राजेंद्र केसरी पत्नी गोमती केसरी, अरुण केशरी, मधु, अशोक केसरी, शालिनी, गौतम केसरी, रश्मि, ओमप्रकाश केसरी ने बारातियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता हरीश जोशी उपस्थित थे। आचार्य बंटी शास्त्री ने पूजा कराई। इसके बाद माता तुलसी व भगवान शालिग्राम का विवाह संपन्न कराया। भगवान शालिग्राम की ओर से वर पक्ष के आचार्य बलदेव पांडे उनकी धर्मपत्नी गीता पांडेय, पुत्र सत्यदेव पांडे व राहुल पांडेय कर रहे थे। मौके पर गोपीकृष्ण मंत्री, डॉ. देवकी नंदन पांडे, चेतन मापारा, पंकज मापारा, उमेश जोशी, विपल चंचनी, विपुल कर, ललित सोलंकी, राजेश ठक्कर, महेश गुप्ता, रामश्रेष्ठ झा, शारदा बेन जोशी, वीणा मपरा, जस्मीन बेन जोशी, शीतल ठक्कर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।