जोड़ापोखर में अखाड़ा दलों ने जुलूस निकालकर किया खेल का प्रदर्शन
जोड़ापोखर में रामनवमी के अवसर पर पंचमुखी हनुमान मंदिर से भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस डिगवाडीह बाजार से होकर वापस मंदिर पहुंचा और पूरे क्षेत्र में 'जय श्री राम' के नारों से गुंजायमान हो गया। इस दौरान...

जोडापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर के डिगवाडीह घटवार बस्ती पंचमुखी हनुमान मंदिर से रामनवमी के अवसर पर भव्य खेल का प्रदर्शन करते हुए गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। जो डिगवाडीह बाजार होते हुए पुनः मंदिर परिषर पहुंच गया। जुलूस में जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र गुज उठा। जुलूस में जोरापोखर पुलिस की व्यवस्था काफी मुस्तैद रही। थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा दल बल के साथ मौजूद थे। कमेटी की ओर से भाजपा नेता योगेंद्र यादव, निवर्तमान पार्षद सुजीत कुमार सिंह, अखाड़ा के अध्यक्ष शंकर साव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कमेटि के दिनेश यादव,अमृत मोदी, मुन्ना साव,राजू कुंडू, उज्ज्वल मंडल, भगीरथ सिंह,मनोज कुमार ठाकुर,मंटू पांडेय आदि शामिल थे। वही क्षेत्र में 13 अखाडा दलों ने प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।